internet banking and mobile banking ke liye safely tips Ya the basics of internet banking safety in hindi
internet banking karate samay kya kya savdhaniya barate??
इंटरनेट का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत
जरूरी है। थोड़ी-सी सावधानी नहीं बरतने से आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।
लॉगआउट करना न भूलें
जब भी आप अपने नेट बैंकिंग खाते को किसी
सिस्टम में लॉगइन करें, तो ध्यान रखें कि काम होने
के बाद आप लॉगआउट जरूर करें। ऐसा न होने पर
आपका अकाउंट कोई हैक भी कर सकता है। इससे
आपको नुकसान पहुंच सकता है।
फ्रॉड की जानकारी बैंक को दें
अगर आपको किसी भी प्रकार की फ्रॉड कॉल आती
है, जिसमें वह आपको पैसे देने की बात करें, तो
इसकी जानकारी अपने बैंक को तुरंत दें। अगर
आपके खाते से बिना आपकी जानकारी के पैसा कट
रहा है, तो इसकी सूचना भी अपने बैंक को दें।
यूआरएल का रखें ध्यान
अपने इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स को एंटर करते
वक्त ध्यान रखें कि यूआरएल बार में लॉक का
निशान आ रहा है या नहीं। अगर लॉक का निशान
नहीं है, तो उस पेज पर अपना अकाउंट लॉगइन न
करें। यह निशान वेबसाइट की गोपनीयता और सुरक्षा
का सूचक है।
फर्जी ई-मेल्स से रहें सावधान
जब कोई फ्रॉड व्यक्ति या संस्था आपको फर्जी ई-
मेल भेजती है, तो इसे फिशिंग कहा जाता है। इस ई-
मेल के माध्यम से कोई व्यक्ति आपके बैंक से जुड़ी
गोपनीय जानकारियां लेने की कोशिश कर सकता है।
इन जानकारियों में बैंक अकाउंट नंबर, लॉगइन
पासवर्ड, पिन जैसी जानकारियां होती हैं। इस तरह
के ई-मेल के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
साझा न करें गोपनीय जानकारियां
किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक से जुड़ी गोपनीय
जानकारियां साझा न करें। इससे आपको
नुकसान
झेलना पड़ सकता है। अगर आपने मोबाइल से पेमेंट
के दौरान अपने कार्ड की जानकारी सेव कर दी है,
तो ध्यान रखें कि मोबाइल लॉक रहे और किसी
गलत व्यक्ति के हाथों में न जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link