ऑनलाइन होटल बूक करते समय किन जरूरी चीजों पर ध्यान दे या होटल बुक करते समय किस बातो की सावधानी रखें।
कहीं भी जाने के लिए ऑनलाइन होटल बुक करना वैसे तो सिर्फ एक क्लिक
करने भर का काम होता है। पर कुछ जरुरी चीजों पर ध्यान नहीं देने से आपकी
यात्राखराब हो सकती है।
ऑनलाइन बुकिंग वैसे तो एक क्लिक करने भर का
काम है। लेकिन अगर इस दौरान थोड़ी-सी सावधानी
न रखी गई, तो कुछ ऐसी गलतियां हो सकती हैं,
जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता सकता है। साथ
ही सही होटल बुक नहीं करने से आपकी पूरी ट्रिप
खराब हो सकती है।
ऑफर्स और डिस्काउंट : ऑनलाइन होटल बुक
करने से पहले ऑफर्स और डिस्काउंट चेक कर लें।
इन दिनों ढेरों ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो होटल बुकिंग में
आपको ढेर सारा डिस्काउंट देती हैं। खासतौर पर
ऑनलाइन सेल के समय बुकिंग कराना सही रहता है
क्योंकि तब भारी छूट मिलती है।
कंपेरिजन करें: जिन होटल्स को आप शॉर्टलिस्ट कर
रही हैं एक बार उनके मूल्य अन्य वेबसाइट्स पर भी
देख लें, क्योंकि हर साइट में एक ही होटल के किराये
में कुछ न कुछ अंतर अवश्य रहता है, जहां आपको सब से कम रेट मिलें वहीं से बुकिंग कराएं।
शर्तों और नियमों को पढ़े: होटल वालों से यह भी
बात करें कि वे क्या-क्या फ्री देगें और किसका चार्ज
लगेगा। रूम में पानी की बोटल आदि फ्री है या
चार्जेबल, रूम में रखे फ्रिज को उपयोग कर सकती हैं
या नहीं। साथ ही यह भी पूछे कि लोगों की संख्या को
लेकर कोई नियम-कानून है या नहीं। रूम में अतिरिक्त
बेड डाल सकते हैं या नहीं। होटल के चार्ज और टैक्स
के बारे में खुलकर बात करें।
लोकेशन चेक करें : आजकल बहुत से होटल खुल
गए हैं, जो शहर की मुख्य जगह पर न होकर दूर
इलाकों में होते हैं। ऐसे में वहां से घूमने आने-जाने में
बहुत समय बर्बाद हो जाता है। इसलिए होटल बुक
करने से पहले यह अवश्य देख लें कि वहां से पब्लिक
ट्रांसपोर्ट और बाजार आदि पास मे है या नहीं।
सुविधाओं की सूची : होटल बुक करने की विभिन्न
वेबसाइट्स में यह भी दिया होता है कि इस होटल
में स्विमिंग पूल, गेमिंग, जिम, रूम सर्विस, लॉन्ड्री
आदि सुविधाएं है कि नहीं। इस सूची को ठीक से
पढ़ें और अपनी जरूरत की सभी चीजें वहां
उपलब्ध हो, तभी होटल की बुकिंग
कराएं।
वेबसाइट हो भरोसेमंद : जिस
भी वेबसाइट से होटल बुकिंग
कराएं वह साइट अच्छी होनी
चाहिए। वह साइट भरोसा करने
लायक होनी चाहिए। इसके लिए
आप ट्रैवल वेबसाइट पर दिए जाने
वाले रिव्यू पढ़कर फैसला लें कि
आपके लिए कौन-सी साइट ज्यादा अच्छी और
पॉपुलर है।
चेक इन और चेक आउट टाइम : चेक इन और
चेक आउट टाइम भी चेक कर लें, क्योंकि उसी के
हिसाब से आपको अपनी फ्लाइट आदि बुक करानी
होगी। ऐसा न हो कि आप उस जगह सुबह काफी
जल्दी पहुंच जाएं और होटल आपको दोपहर एक
बजे मिले, इसलिए ये सब बातें भी पहले ही चेक
कर लें।
बुकिंग से पहले : जिस भी होटल की बुकिंग आप
करने जा रहे हैं वाले वहां एक बार फोन पर बात
करके अपने सारे सवालों के जवाब लें और अगर कोई
बदलाव चाहते हैं, तो उसके बारे में भी पहले की
बातचीत कर लें। अपने पास होटल का नंबर भी रखें।
कैंसिलेशन पॉलिसी : अगर किसी वजह से फिक्स
की हुई तारीख पर आप न जा पाएं, तो उस बारे में
आपको पहले ही पता कर लेना चाहिए कि होटल की
बुकिंग कैंसिल करने की पॉलिसी क्या है और उसके
अंदर आपको कितना पैसा वापस मिलेगा और कितना
कटेगा। इसको लेकर हर होटल के कैंसिलेशन चार्ज
अलग-अलग होते हैं।
बुकिंग प्रिंटआउट : बुकिंग प्रिंटआउट ट्रैवलिंग के
दौरान हमेशा आपके पास होना ताकि कोई परेशानी न
हो। बार बार मेल देखना मुश्किल होता है, इसलिए
प्रिंटआउट रखें।
रिव्यू चेक करें : आजकल सभी होटल इंटरनेट पर
जुड़े हैं और उनकी ऑनलाइन बुकिंग भी होती है। इससे
होटल को लेकर रिव्यू भी ऑनलाइन मिल जाते हैं।
इसलिए होटल बुक कराने से पहले उसके रिव्यू देख
लें कि होटल कैसा है?
पार्किग भी जरूरी : अगर आप अपनी गाड़ी से घूमने
जा रही हैं, तो होटल वालों से पहले ही बात कर लें कि
उनके यहां गाड़ी आदि पार्क करने की जगह है भी या
नहीं और अगर है, तो क्या पार्किंग फीस भी लगेगी या
वह फ्री है। अगर फीस लगेगी, तो वह कितनी होगी। ये
सब बातें पहले ही क्लियर कर लें। अगर होटल में
पार्किंग नहीं है, तो उस होटल में रूकने का कोई फायदा
नहीं है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link