अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-11-01

sardi me balo ki dekhbhal kaise kare | sardi me balo me kya lagaye | sardi me hair care kaise kare Jankari hindi me

ठंड या सर्दी के मौसम में बालों की देखभाल कैसे करे??


सर्दी आती है तो बालो को लेकर समस्या भी शुरू हो जाती हैं । बालो की हिफाजत को लेकर हर किसी के पास अलग-अलग इलाज भी है। लेकिन सही तरीका तो यह है......


सर्दियों के समय बालों को कई परेशानियों का सामना

करना पड़ता है। सर्द हवाएं हमारे बालों की नमी को

छीनकर उन्हें रूखा और बेजान बना देती हैं। इस मौसम

में बालों की देखभाल करने के लिए आपको कुछ बातों

पर ध्यान देने की जरूरत है। 

 हेयर एक्सपर्ट 

बताते हैं कि इस मौसम का असर त्वचा के साथ बालों

पर भी पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि इस मौसम में

कुछ बातों का खास ख्याल रखें।


परत-दर-परत समस्या


सर्दियों का मौसम हमारे बालों में से आवश्यक तेलों को

सोख लेता है। इससे सिर की सतह रूखी हो जाती है

और परत छोड़ने लगती है। इस मौसम में हम कई बार

देखते हैं कि हमारे कंधों पर सफेद फलैक्स गिरे होते

हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि सिर पर बनी परत ही होती है, जिसे हम रूसी कहते हैं। रूसी का बढ़ना

फंगस के बढ़ने की वजह से भी हो सकता है और

इससे सतह में बनी परत झड़ने लगती है।


फिजी बालों के लिए हेयर मास्क


सर्दियों के दौरान, फ्रिजी बालों को बहुत आसान और

प्राकृतिक तरीकों से नियंत्रित किया जा सकता है। इसके

लिए सोते समय सिरहाने के नीचे केवल सिल्क के

पिलो कवर का ही इस्तेमाल करें।

बाल धोने के बाद उनको तौलिए से दूर रखें। सतह

के रूखेपन को दूर करने के लिए बालों पर गर्म तेल

की मालिश करें और घर पर बने हुए हेयर मास्क का

प्रयोग करें।


बेहतर तेल, बेहतरीन बाल


इस मौसम में बालों को अतिरिक्त देखभाल और पोषण

की जरूरत होती है, इसलिए बहुत जरूरी है कि

हफ्ते में दो बार अपने बालों की तेल से मालिश

करें। सर्दियों के दौरान, टी ट्री ऑयल, बादाम के

तेल, लेमन ऑयल, नीम का तेल, जैतून का तेल

और नारियल तेल का इस्तेमाल बालों की मालिश

करने के लिए कर सकती है।


स्टाइलिंग टूल्स को कहें ना


हीट जनरेटिंग या स्टाइलिंग टूल्स हमारे बालों की

नमी को छीनकर उसे रुखा बनाते हैं। ऐसे में

स्टाइलिंग टूल्स का जितना कम हो सके,

इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे इस्तेमाल

से आपके बाल खराब ही होंगे।


मजबूत और चमकदार


सर्दियों में डीप कंडीशनिंग, बालों की

देखभाल में बहुत मदद करती है। यह

बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ-

साथ रूखे बालों को चमकदार बनाने में मदद

करती है। डीप कंडीशनिंग बालों में नमी की भी

बनाए रखती है और उनको टूटने से भी रोकती है।

डीप कंडीशनिंग से सर्दियों में होने वाली कई

परेशानियों से बालों का बचाव होता है।


लीव इन-कंडीशनर


उलझे और रूखे बालों के लिए लीव इन-कंडीशनर

बहुत ही अच्छा होता है। यह रूखे बालों को नमी देकर

उन्हें सुंदर बनाता है। इससे बालों की फ्रीजिनेस कम

होती है, और उनमें नमी बरकरार रहती है।


सूखने दें...


बालों को सूखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बालों

को प्राकृतिक रूप से सूखने दें। इससे आपके बाल

हीटिंग टूल्स के दुष्प्रभावों से भी दूर रहते हैं और तौलिए

से बालों के टूटने का डर भी खत्म हो जाता है।


रूसी को रखें दूर


रूसी से छुटकारा पाना कोई मुश्किल काम नहीं है।

इसके लिए आप या तो घर पर बने हेयर पैक्स का

इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आजकल बाजार में

बहुत सारे एंटी डेंड्रफ शैम्पू और सीरम भी उपलब्ध हैं।

विनेगर, एप्पल साइडर विनेगर, नींबू, एलोवेरा, लहसुन

और प्याज के रस जैसी कई चीजें भी रूसी से मुक्ति

दिलवा सकती हैं।


एक सीरम का करें उपयोग


हेयर सीरम बालों को चमकदार, स्वस्थ और उलझे

बालों को सुलझाने में मदद करता है। सीरम बालों को

धूल से भी सुरक्षित रखता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link