अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-14

garmi me ghar kaise thanda rakhe | ghar ko thanda kaise rakhe


गर्मी के मौसम में घर को कैसें ठंडा रखें या घर को ठंडा कैसे रखें?


घर हो या बाहर, गर्मियों के इस मौसम में

ठंडक पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है,

लेकिन नामुमकिन नहीं। घर में छोटे-मोटे

बदलाव से उसे ठंडा रखा जा सकता है।




गर्मियों में गर्म हवा और तेज धूप का असर हमारी

त्वचा पर ही नहीं हमारे घर पर भी पड़ता है। लेकिन

गर्मियों में घर में किए गए थोड़े-बहुत बदलाव से उसे

नया लुक दिया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ थोड़ी

मेहनत और थोड़ी क्रिएटिविटी की जरूर होगी। कुछ

ऐसे तरीके हैं, जिससे आप घर के किसी भी कमरे में

किए गए बदलाव से ठंडक का अहसास पा सकते हैं।

गर्मियों में लिविंग रूम को कूल और फ्रेश लुक देने के

लिए कमरे को ताजे फूलों से सजाएं। इससे कमरे की

रंगत निखरेगी और आपका लिविंग रूम फूलों की

भीनी-भीनी खुशबू से महक उठेगा। इसके लिए आप

गुलाब, लिली और ट्यूलिप जैसे खुशबूदार फूलों का

चयन करें।

अगर आप लिविंग रूम में कारपेट का इस्तेमाल करती

हैं, तो समर में कारपेट को कमरे से हटा दें। गर्मियों में

प्लेन फर्श से कमरे में ठंडक का अहसास बना रहता

है। कमरे के फर्नीचर में थोड़ी हेरफेर करके भी आप

गर्मी से राहत पा सकती हैं। इसके लिए कमरे में मौजूद

अतिरिक्त फर्नीचर हटा दें। इससे कमरा बड़ा नजर




आएगा और कमरे में ठंडक भी

बनी रहेगी।

इन दिनों सिटिंग अरेंजमेंट जमीन

पर करने से भी ठंडक के अहसास

लिया जा सकता है, जिसके लिए कमरे

में मैट्रेस बिछाकर उसके ऊपर कुशन

सजाएं। इससे कमरे का लुक भी बदलेगा और ठंडक

का अहसास भी होगा। घर में पर्याप्त सूर्य की रोशनी

आए, इसके लिए व्हाइट या लाइट शेड के पर्दे लगाएं।

पर्दो का चुनाव करते समय इस बात का खास ध्यान

रखें कि वे सोफे के साथ मैच हो जाएं, वर्ना घर

अव्यवस्थित दिखेगा।

अगर बेडरूम में गहरे रंग के भारी पर्दे लगे हैं, तो उन्हें

बदलकर पीले, पीच, नीले जैसे शांत रंग के फ्लोरल

प्रिंट वाले पर्दे लगाएं। बेड शीट के लिए भी लाइट

पेस्टल शेड के फ्लोरल प्रिंट का इस्तेमाल किया जा

सकता है। गर्मियों में वेनेशियन ब्लाइंड यानी चटाईनुमा

पर्दे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

डाइनिंग टेबल को नारंगी, ऑलिव ग्रीन, पीले आदि

शेड्स के नैपकिन्स और प्लेट मैट्स से सजाएं। गर्मियों




में चेक्स, फ्लोरल, फूटी प्रिंट्स के

नैपकिन और प्लेट मैट्स का प्रयोग

किया जा सकता है।

सोफे पर स्ट्राइप्स प्रिंट वाले या सिंगल

कलर के

कुशन रखें। बहुत सारे प्रिंट एक

साथ अच्छे नहीं लगते हैं। समर के मौसम में

चादरों के साथ ही तकियों का कलर भी लाइट ही हो,

तो बेहतर है।

घर के अंदर हवा की आवाजाही के लिए क्रॉस

वेंटिलेशन का होना बेहद जरूरी है। सोते वक्त टेबल

फैन को खिड़की की विपरीत दिशा में रखें। क्रॉस

वेंटिलेशन होने से हवा का बहाव सही रहता है और

कमरा ठंडा हो जाता है।

घर के दरवाजे और बरामदे के आस-पास पौधों को

रखने से घर का तापमान 6 से 7 डिग्री तक कम ही

रहता है। पौधे आप घर के अंदर भी लगा सकती हैं, ये

घर में हवा और शीतलता का अहसास कराते हैं।

इनके द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन से पूरा घर ठंडा

रहता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link