हैंड बैग और पर्स साफ करने के तरीका
1. रोजाना हैंडबैग की सफाई
करना संभव नहीं है, फिर
भी आप सप्ताह में एक बार बैंग
की सफाई अवश्य कर लें,ताकि
बैग में फालतू चीजों का जमावड़ा
न हो।
2. अगर आप झोलानुमा
हैंडबैग का इस्तेमाल
करती हैं, तोजरूरी सामानों का
वर्गीकरण करें। उदाहरण के लिए
अगर आप मेकअप का सामान
रखती हैं, तो उसे एक अलग
पाउच में रखें। इस तरह सारी
चीजों को अलग-अलग कर लें
और जो चीज जिस आवश्यकता
से मेल खाती है, उसे एक साथ
करके अलग-अलग पाउच में
ररखें। ऐसा करने से आपको
अपनी सारी चीजें आसानी से मिल
जाएंगी।
कॉस्मेटिक्स के लिए अलग
पाउच रखें, ताकि इन्हें ढूंढने में
समय जाया न हो।
3. पर्स में सबसे ज्यादा
गंदगी रसीदों की वजह से
होती है। आपने कोई सामान
खरीदा और उस बिल को बैग में
रखकर भूल गई। धीरे-धीरे आपके
बैग में इतनी ज्यादा रसीदें इकट्ठी
हो जाती हैं कि आपको अपना बैग
खुद की गंदा लगने लगता है। इस
स्थिति से बचने के लिए अपने
बैग में एक पाउच रखें और सारी
रसीदों को उसमें रख दें। इसके
बाद जब भी समय मिले उन
रसीदों की उनकी जरूरत के
मुताबिक बैग की बजाय किसी
और जगह रखें या फेंक दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link