अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-22

Karamati Kapoor Ke Fayde v upyog| karamati Kapur Ke Kya Kya Fayde Hai Hindi Mein

करामती कपूर के फायदे व उपयोग या करामती कपूर के क्या क्या फायदे व उपयोग है जानकारी हिंदी में


कीट निवारक, एयर फ्रेशनर और

क्लीनर के रूप में कपूर का

उपयोग किया जा सकता है।


घर के अंदर मच्छरों को भगाने वाली कई चीजें

मौजूद रहती हैं। कपूर इसका एक प्रभावी विकल्प

है। यही नहीं, यूकेलिप्टस और सैंटरोनेला जैसे

पौधों के साथ कपूर भी मच्छर निरोधक है।

इसकी खास तरह की गंध मच्छरों को भगाती

है। बंद कमरे में जलते शुद्ध कपूर से निकलने

वाला तीखा धुआं मच्छरों को दूर करने में एक

शक्तिशाली निवारक का काम करता है। कमरे के

कोने में कपूर की एक गोली रखने पर भी आपको

ऐसे ही परिणाम मिलेंगे। यह कोने पर रखे-रखे

एक दिन में उड़ जाएगा और हवा को शुद्ध व

कमरे को मच्छरों से मुक्त रखेगा। एक तरीका



यह है कि कमरे पर बंद हवा वाले कोने में कांच

की कटोरी या प्याले में पानी रखें और इसमें

कपूर के पिसे हुए टुकड़े डाल दें। कपूर इसमें

घुल जाएगा, आपको कुछ दिनों के अंतराल में

कपूर के टुकड़े डालते रहने होंगे।

पुराने हो चुके पानी को फेंके नहीं, बल्कि फर्श

धोने या पोछा लगाने में इसका इस्तेमाल करें।

बाजार में मौजूद मच्छरों को भगाने वाले

क्वायल या उपकरण काफी हानिकारक होते हैं

और इनसे एलर्जी होने का खतरा रहता है।

टैबलेट के रूप में उपलब्ध कपूर को मच्छर

भगाने वाले उपकरण के साथ उपयोग किया जा

सकता है, क्योंकि यह इसमें आसानी से इंसर्ट

हो सकता है, खासकर की उन उपकरणों में




जिनमें मैट का उपयोग किया जाता है।

मच्छरों के अलावा कपूर की मदद से

खटमल और चीटियों को भी दूर रखा जा सकता

है। बिस्तर के गद्दे के चारों कोनों के नीचे कपूर

रखें। इसकी गंध खटमल को मार देगी। वहीं घर

में कपूर का छिड़काव करने या कपूर आधारित

क्लीनर से सफाई करने पर चींटी और अन्य

कीड़े-मकोड़े भी नहीं आएंगे। शुद्ध कपूर से बने

एयर फ्रेशनर या जलता हुआ कपूर कमरे की

हवा शुद्ध करता है। ऐसी मान्यता भी है कि यह

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है। इसके

अलावा अन्य रासायनिक तत्व जो गर्भवती

महिलाओं और बच्चों के लिए हानिकारक है,

उनकी अपेक्षा यह काफी बेहतर है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link