अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-23

Shadi ke Dino ko yadagar Kaise banaye | Khas palo ko yadagar Kaise Banaye


शादी के दिनों को कैसे यादगार बनाये या शादी और खास मौकों को कैसे यादगार बनाये


शादी के दिन को यादगार बनाने का मौका आपको हर साल मिलता है। तो

क्यों न इस बार

कुछ नया करें,

जिससे आपके

'वो' खुश

होजाए...



जब जीवन के हर सुख-दुख में साथ देने के

 लिए जीवनसाथी के रूप में कोई आ जाता

है, तो आप अकेली नहीं रह जाती हैं।

जीवनसाथी अच्छे-बुरे वक्त में चट्टान की तरह

आपके साथ खड़ा रहता है। तो क्यों न आप अपने

जीवनसाथी को शादी की सालगिरह पर खास महसूस

कराएं। आप इस सालगिरह को इस तरह मनाएं कि यह

दिन आप दोनों के लिए यादगार हो जाए। इससे दोनों

के बीच प्यार का रिश्ता और मजबूत होगा।


होममेड गिफ्ट्स बनाएं


बाजार से खरीदकर अक्सर आप उन्हें कुछ न कुछ

गिफ्ट करती होंगी। क्यों न इस बार आप उनके लिए

अपने हाथों से कोई अच्छा सा कार्ड बनाएं, जिसमें

अपने प्यार और सम्मान को उनके प्रति व्यक्त करें। यह

तरीका आपको निश्चित ही पसंद आएगा। इसके

अलावा आप कार्ड पर उनके बचपन के कुछ

फोटोग्राफ या स्कूल टाइम के दोस्तों के साथ वाले

फोटोग्राफ सजाकर दें। यह उन्हें उनके पुराने दिनों में

ले जाएगा या आप चाहें तो साथ गुजारे पलों की फोटो

एलबम या फोटो कोलाज भी बनाकर दे सकती हैं।

आप उन्हें उनके पसंदीदा गानों का टेप भी दे सकती

हैं। इतनी मेहनत से बनाए गए तोहफे को देखकर

उनका दिल खुश हो जाएगा।



वेडिंग नाइट मेनू


शादी की सालगिरह पर आप चाहें तो डिनर में अपनी

वेडिंग नाइट का मेनू दोहरा सकती हैं। जरूरी नहीं कि

आप सारी डिशेज को दोहराएं, मगर अपनी और अपने

जीवनसाथी की पंसद की डिशेज को दोहरा सकती हैं।

और हां, इसमें वेडिंग केक को भी जरूर शामिल करें।

यह आपको शादी के दिन की याद दिलाएगा। आप

चाहें तो यह खाना बाहर से

मंगवाकर अपने जीवनसाथी

को सरप्राइज भी दे सकती हैं।


लॉन्ग ड्राइव पर जाएं


आप अपने सोलमेट के साथ

लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकती हैं।

इससे रोमांटिक क्या हो सकता है?

इस दौरान आप अपने एक साल के

खास पलों की बातें करें। लॉन्ग ड्राइव

पर साथ जाने से आप दोनों एक-दूसरे के

साथ कीमती समय बिता पाएंगे।


पुरानी यादों को करें ताजा


अगर आपका प्रेम विवाह है, तो जीवनसाथी के साथ

शादी की सालगिरह के दिन उस जगह पर पार्टी प्लान

कर सकती हैं, जहां आप दोनों पहली बार मिले थे।





लव स्टोरी पर एक प्ले करें


शादी की सालगिरह पार्टी में कोई प्ले रख सकती

हैं। प्ले में आप अपनी ही लव स्टोरी को नाटक के

माध्यम से दिखा सकती हैं। इससे आप दोनों ही अपनी

पुरानी यादों में खो जाएंगे। पार्टी में नाटक के लिए आप

दक्ष कलाकारों को भी बुला

सकती हैं। इससे हर कोई

आपको और आपके

जीवनसाथी को देख पाएगा।

इन रोमांटिक कार्यों से आप

शादी की सालगिरह को

बेहद खूबसूरत और

यादगार बना सकती हैं।


लव मैसेज दें


जीवनसाथी को

सरप्राइज करने का

एक सबसे अच्छा तरीका है उनके

लिए लव मैसेज देना। आप एक प्यार भरा मैसेज

रिकॉर्ड करके भी छोड़ सकती हैं। ऐसे में उनके दिन

की शुरुआत आपकी प्यारी आवाज व आपके संदेश के

साथ होगी और उनके चेहरे पर एक भीनी-भीनी सी

मुस्कान भी होगी।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link