हॉनर 10एक्स लाइट रिव्यु और प्राइस के बारे में जानकरी
हॉनर 10 एक्स लाइटफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है।यहफोन होल पंच डिस्ले डिजाइन के साथ आता है और इसमें क्वाडरियरकैमरे हैं।फोन6.67 इंच फुलव्यू फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर किरीन हाई सिलिकॉन 710ए चिपसेट दिया गया है। इसके साथ इसमें 4
जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को यूजर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं ।बात कैमरा की करें, तो रियरपैनल पर चार कैमरे दिए
गए हैं। इसमें 48एमपी का प्राइमरी कैमरा है।
इसके साथ 8एमपी का अल्ट्रा-वाइडएंगल
औरदो2 एमपी के डेप्थ और मैक्रो सेंसर हैं।
सेल्फी औरवीडियो कॉलिंग के लिए फोन में
8एमपी का कैमरा है। फोन में 5000 एमएएच
की बैटरी दी गई है, जो 22.5 वॉटफास्ट
चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link