अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-20

galaxy tab s6 lite review in hindi | galaxy tab s6 price in india


galaxy tab s6 lite review aur features ke bare me janakari


गैलेक्स टैब एस6


सैमसंग ने हाल में हो

गैलेक्सी टैब 

एस6 लॉन्च

किया है। यह टैब कीमत

के हिसाब से प्रीमियम

लगता है। डिजाइन और

बिल्ड क्वॉलिटी बेहतर

है। घुमावदार किनारों की वजह से इसे

होल्ड करना आसान रहता है। टैब के

साथ एस-पेन दिया गया है। इसके साथ

कीबोर्ड को आसानी से अटैच किया

जा सकता है। डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट

रेशियो 16:10 है और रिजॉल्यूशन

(2560x1600) का है। डिस्प्ले शानदार

है। इस पर फिल्म देखना हो या फिर

गेमिंग, अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट है,

इसलिए नेटफ्लिक्स आदि के कंटेंट को

देखने में मजा आएगा। जहां तक टैब

के परफॉर्मेंस की बात है, तो यह स्मूथ

है। मल्टीटास्किंग के दौरान परेशानी

नहीं होती है। आप आसानी से प्रजेंटेशन

तैयार करना, डाक्यूमेंट्स एडिट, इंटरनेट

सफिंग, गेमिंग और म्यूजिक प्लेबैक


जैसे कार्य कर सकते है। टैबलेट के

साथ एस-पेन है, जो प्रोडक्टिविटी को

बेहतर बनाता है। इसमें डीईएक्स मोड भी

दिया गया है, जिसे एनेबल करके आप

इसे लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर

सकते हैं। टैबलेट में कैमरा का इस्तेमाल

ज्यादातर वीडियो कालिंग में होता है, इस

लिहाज से यह परफेक्ट है। बैटरी बैकअप

अच्छी है। सामान्य इस्तेमाल में बैटरी पूरे

दिन आसानी से चल जाती है। चार्जिग के

लिए सिर्फ 15 वॉट का सपोर्ट मिलता है,

जो थोड़ा कम नजर आता है। अगर देखें,

तो टैब को लैपटॉप के विकल्प के तौर पर

हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जा सक

लेकिन एस-पेन, बिल्ट इन कीबोर्ड और

डीईएक्स मोड प्रोडक्टिविटी को बेहतर

करता है।



स्पेसिफिकेशंस: 10.5 इंच

एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855

प्रोसेसर, रैम6/8जोबी, स्टोरेज

128जीबी( एक्सपेंडेबल), 13

+ 5एमपी रियर कैमरा, 8एमपी

फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 9 ओएस,

7040एमएएच बैटरी, कीमत:

59,990 रुपये (6जीबी रैम)


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link