अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-26

Honor 9N Review In Hindi | honor 9n price in india

'Honor 9N' तीन वेरिएंट में लॉन्च रिव्यू


ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन 'Honor 9N' भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, सेफायर ब्लू, लेवेंडर पर्पल और रॉबिन एग ब्लू में लॉन्च किया गया है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है, जो 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो 3डी फेस रिकॉग्नीशन को सपोर्ट करता है। Honor 9N में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो बोकेह मोड व फेस ब्यूटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हाई सिलिकॉन किरीन  659 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस यह फोन ईएमयूआई 8 और एंड्रॉयड ओरियो 8.0  ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

खूबियां

1. इसके बैक पैनल में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से यूजर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।

2. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएचएच की नॉनरिमूवल बैटरी दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link