अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-18

नियान फैशन - 80s Neon Fashion Trends History Styles Ke Bare Me

नियान फैशन ट्रेंड्स हिस्ट्री स्टाइल के बारे मे जानकारी हिन्दी में


नियान फ़ैशन क्या होता है?

    80 के दशक का एक रंग फैशन की दुनिया में फिर लौटा है अपनी पूरी चमक-धमक के साथ। ग्लैमर वर्ल्ड में इस रंग का जादू फैशन ब्लॉगर्स, स्ट्रीट स्टाइलिस्ट, हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं में छा गया है।

    अगर चुनाव सटीक है, तो नियॉन रंग व्यक्तित्व को उभार सकते हैं. लेकिन अगर थोड़ी गड़बड़ हो गई, तो बात बिगड़ भी सकती है।

जमाने में नियॉन'

    नियॉन रंग का फैशन ट्रेंड वैसे तो काफी पुराना है। 1980 के दशक मैं इस फैशन को प्रसिद्धि मिली थी, लेकिन तब इस रंग को कई सेलिब्रिटीज ने नहीं अपनाया था। अब यह फैशन फिर से नया लुक लेकर युवाओं और सेलिब्रिटीज के बीच आया है। 'कांस फिल्म फेस्टिवल-2019' में भी नियॉन रंग रेड कार्पेट पर खूब छाया रहा। चाहे बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हों या अमेरिकी गायिका लेडी गागा, सभी ने इस रंग के साथ प्रयोग कर प्रशंसा बटोरी।


करें सटीक चुनाव

पहनावे और साज-सज्जा के मामले में बहुत-से लोग फिल्मी हस्तियों को आदर्श मानते हैं। नियॉन फ्लोरोसेंट, चटक और खुशमिजाज रंग है। नियॉन रंग पहनने के साथ ही उससे जुड़े भावों को भी महसूस करना जरूरी है। फैशन विशेषज्ञ नियॉन रंगों के मामले में कुछ बातों का खास ख्याल रखने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि अगर चुनाव सटीक है, तो नियॉन रंग व्यक्तित्व को उभार सकते हैं, लेकिन अगर इसमें थोड़ी गड़बड़ हो गई, तो बात बिगड़ सकती है। नियॉन शेड्स के परिधान का चुनाव करते वक्त इस बात पर पूरा ध्यान दें कि मौका कैसा है? जैसे अगर आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रही हैं, तो नियॉन रंग सटीक है। वहीं इंटरव्यू या ऑफिस के लिए यह रंग ठीक नहीं है। वैसे नियॉन के साथ ब्लैक भी अच्छा लगता है, जैसे ब्लैक पैंट है तो नियॉन टॉप चुन सकती हैं। यदि पैंट नियॉन है, तो टॉप ब्लैक अच्छा लगेगा।


एसेसरीज में भी नियॉन


नियॉन रंगों के परिधान ही नहीं, फुटवेयर, पर्स, बेल्ट, रिस्ट वॉच, फंकी नेकलेस आदि के ढेरों नियॉन शेड्स बाजार उपलब्ध हैं। यही नहीं, लिपस्टिक से लेकर नेलपॉलिश तक विभिन्न मेकअप प्रोडक्ट्स में भी नियॉन छाया हुआ है। दरअसल, नियॉन रेट्रो और ट्रेंडी दोनों ही लुक देता है। यदि आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहती हैं, तो सिंपल नियॉन टॉप के साथ एसेसरीज में बेल्ट और बैली को नियॉन रंग में रख सकती हैं। वाइल्ड पिकॉर्ड भी पहना जा सकता है। या एडवेंचर लुक के लिए बालों को खुला रख सकती है। इन्ही ब्राइट रंगों का स्कार्फ भी पहना जा सकता है। रेगुलर डेनिम पहनना चाहती हैं, तो इसके साथ भी नियॉन रंग की बैली अच्छी रहेगी। हैंड बैग में कई रंगो का बना क्लच रखा जा सकता है।

हॉट पिंक शर्ट को रेड लूज-फिटेड ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं। एसेसरीज को नियॉन में न रखने से अच्छा लुक आएगा। वैसे तो नियॉन में सैकड़ों शेड्स उपलब्ध हैं, लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप पर कौन-सा रंग अच्छा लगता है। विरोधाभासी रंग चुनने से बचें।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link