पिंपल किस वजह से होता है या पिम्पल होने की वजह क्या है?
साफ-सफाई के बावजूद चेहरे पर हो रहे है पिम्पल्स? इसके पीछे की वजह कभी सोची है?
अधिकतर लोगों में देखा जाता है कि कुछ दिन के
अंतराल में उनके चेहरे पर एक या दो पिंपल निकल
ही आते हैं। इसके लिए उन्हें कभी अपने बालों से, तो
कभी रूमाल की मदद से अपने चेहरे पर निकले
कील-मुंहासों को छिपाना पड़ता है। वास्तव में इस
समस्या के पीछे पांच बुरी आदतें भी शामिल होती हैं,
जिनकी गिरफ्त में हम जाने-अनजाने आ जाते हैं।
चेहरे पर हाथ न लगाएं
कई लोगों की आदत होती है बार-बार अपने चेहरे पर
हाथ लगाने की। यह आदत एक्ने और पिंपल्स होने की
बड़ी वजह हो सकती है। अगर आपको भी ऐसी
आदत है, तो उसे तुरंत बदल डालिए, क्योंकि कंप्यूटर
पर काम करते या बाकी किसी कागजी या अन्य काम
को करते हुए आपके हाथों में बहुत सारे बैक्टीरिया
जमा हो जाते हैं। ऐसे में जब आप बार-बार अपने
चेहरे को छूती हैं, तो उस पर पिंपल्स हो सकते हैं।
इसलिए खाने या चेहरे पर हाथ लगाने से पहले
हैंडवॉश जरूर करें।
बेडशीट साफ रखें
यदि आप अपनी बेडशीट या तकिए के
गिलाफ को नियमित नहीं बदलती हैं,
तो इससे भी आपके चेहरे पर कील-
मुंहासे हो सकते हैं, क्योंकि आपकी
तकिया और बेडशीट पर पसीने, गंदगी
के कारण बहुत-से बैक्टीरिया जमा हो
जाते हैं, जो कि त्वचा के संपर्क में आने
पर आपके चेहरे पर पिंपल्स, खुजली
और रैसेज पैदा करते हैं। अपनी त्वचा
को पिंपल फ्री रखना है, तो सप्ताह में एक या दो बार
अपने तकिए के गिलाफ और बेडशीट को जरूर
बदलें।
मोबाइल फोन
आज के समय में सबसे ज्यादा कोई
चीज इस्तेमाल की जाती है, तो वह है मोबाइल फोन।
बहुत-से लोग तो वॉशरूम में भी इसका इस्तेमाल
करते हैं। क्या आपको पता है? अन्य चीजों की तुलना
में आपके फोन पर सबसे अधिक बैक्टीरिया होते हैं।
इसलिए फोन को अपने चेहरे से चिपकाए रखना एक्ने
और पिंपल होने का कारण हो सकता है। इससे
बचने के लिए आप फोन पर बात करते
समय ईयर फोन का इस्तेमाल करें।
हेयर प्रोडक्ट्स
अगर आप अपने बालों पर किसी भी तरह
के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, तो
कोशिश करें कि जब आप इसको अपने बालों
में लगाएं, तो चेहरे और गर्दन को अच्छे से कवर
कर लें। हेयरस्प्रे या अन्य कोई हेयर प्रोडक्ट त्वचा पर
पड़ने या संपर्क में आने से आपके चेहरे पर पिंपल्स
का कारण बन सकता है।
मेकअप ब्रश
यदि आप रोजाना मेकअप ब्रश का
इस्तेमाल करती हैं, तो अपने मेकअप
ब्रश की नियमित रूप से सफाई करें।
यदि आप रोजाना एक ही ब्रश का इस्तेमाल
करती हैं, तो उसमें बैक्टीरिया, गंदगी और तेल
जमा हो जाता है, जो कि चेहरे में पिंपल का
कारण बनता है। इसलिए आप अपने मेकअप
ब्रश को मेकअप ब्रश क्लीनर से नियमित धोएं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link