अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-02-11

living room sajawat | living room ki sajawat kaise kare | living room sajavat karane ka tarika


लिविंग रूम की सजावट कैसे करे या लिविंग रूम को खूबसूरत और शानदार कैसे सजाये।



लिविंग एरिया में सामान को सुव्यवस्थित और सुसज्जित

रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे में अपने लिविंग रूम को

कैसे बनाएं खूबसूरत और शानदार?



लिविंग रूम घर का ऐसा हिस्सा होता है, जहां हम

अपने परिवार या रिश्तेदारों के साथ बैठकर बातचीत

या गपशप करते हैं, और सुख-दुख बांटते हैं। ऐसे में

हम इस रूम को कार्यात्मक बनाने में इतने व्यस्त हो

जाते हैं कि इसकी साज-सज्जा की तरफ ध्यान ही

नहीं देते हैं, जोकि गलत है। इसलिए अपने घर के

इस हिस्से को भी घर के अन्य हिस्सों की तरह

सजाएं-संवारें।


गैलरी वॉल


आजकल घर के इंटीरियर डेकोरेशन में गैलरी वॉल्स


खूब ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में आप भी अपने लिविंग

रूम को चलन के हिसाब से एक अच्छा और

खूबसूरत लुक दे सकती हैं। आप गैलरी वॉल्स पर

प्रेरणादायक कोट्स लगा सकती हैं या किसी पसंदीदा

हीरो या हीरोइन का पोस्टर भी लगा सकती हैं।


स्टोन वॉल


यदि आपको ग्रामीण जीवन बहुत पसंद है तो अपने

लिविंग रूम में स्टोन वॉल लगवाकर उसका अहसास

कर सकती हैं। इस तरह के डेकोरेशन से आपके

बच्चे भी अधिक आराम महसूस करेंगे।


रंग और मिरर


यदि आपका लिविंग रूम छोटा है और आप उसे बड़ा

दिखाना चाहती हैं, तो आप इस कमरे में मिरर

लगवाकर लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकती हैं।

लेकिन पुराने प्लेन मिरर की जगह फ्रेम वाला और

रंग-बिरंगा मिरर लगाएं।


नियोन लाइटिंग लगाएं


अगर चमकीले रंग पसंद नहीं हैं तो लिविंग रूम

में नियोन लाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इससे कमरा बहुत ही आकर्षक लगेगा।


फ्लोर लेंथ फर्नीचर से बचें


छोटी जगह को सजाते समय फ्लोर लेंथ फर्नीचर से

बचें। ऐसे कमरों में पाये वाले फर्नीचर का इस्तेमाल

करें। इससे स्पेस खुला-खुला नजर आता है, साथ ही

फ्लोर की क्लीनिंग भी आसानी से हो सकती है।


टेबल दिखे खास


सॉलिड वुडन टेबल देखने में सुंदर लगती हैं, लेकिन

उन्हें आप छोटे लिविंग रूम में रखेंगी तो एरिया बंद

और छोटा दिखेगा। इस एरिया के लिए ट्रांसपेरेंट मगर

स्मॉल साइज टेबल रखने से एरिया बड़ा दिखेगा।


कॉफी टेबल का कमाल


आजकल ऑफलाइन और ऑनलाइन कई तरह की

स्मॉल कॉफी टेबल उपलब्ध हैं। इन्हें अपने लिविंग

रूम में जगह दें।



इन बातों का रखें ध्यान


● लिविंग रूम के लिए जो सोफा आप लें,

वह अच्छी क्वालिटी का हो। इसके

अलावा ऐसे फर्नीचर्स का भी उपयोग

किया जा सकता है, जो मल्टी यूटिलिटी

वाले हों, जैसे- ओटोमन।


● फर्नीचर का फ़ैबिक लाइट शेड का लें।

इससे लिविंग स्पेस बड़ा दिखेगा।


● चमकीली लाइट्स का प्रयोग और सही

तरीके से ऑर्गेनाइज करके आप छोटे

लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकती हैं।


● यदि आपको पार्टिशन की जरूरत है तो

आप टेंपरेरी परदे का इस्तेमाल कर

सकती हैं।


● लिविंग एरिया को बड़ा दिखाने के लिए

ट्रांसपेरेंट शिमरी परदों का इस्तेमाल करें।

.छोटे घरों में स्ट्रिप कारपेट का ही

इस्तेमाल करें।


● रूम में ज्यादा डेकोरेशन पीसेज न रखें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link