सर्दी में गर्मी का अहसास या सर्दी में गर्मी का एहसास कैसे पाये
सर्दी के मौसम मे कौन से कपड़े पहने?
सर्दियों के मौसम में मोटे-मोटे कपड़े और स्वेटर पहनने के चक्कर में हमें स्टाइल से समझौता करना पड़ता है। हालांकि, कई प्रकार के स्वेटर और जैकेट ऐसे भी हैं, जिन्हें पहनकर सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखा जा सकता है। फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा कहती हैं कि बाजार में कई अलग-अलग तरह के जैकेट और कोट तो हैं ही, ठंड से बचने के लिए अलग-अलग डिजाइन में स्वेटर भी उपलब्ध हैं। आज कल के स्वेटर मॉडिफाई होकर आए हैं, जो पहले से ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे ही कुछ स्वेटर को पहनकर आप अपने स्टाइल में चार चांद लगा सकती हैं।
स्कोलोपेड स्वेटर
इस तरह के स्वेटर थोड़े ढीले ही अच्छे लगते हैं। ये एकदम बॉडीफिट नहीं होते। यह स्वेटर गर्दन और बाजू से ढीली होती है, पर कलाई से एकदम फिट होती है। इस तरह की बाजू वाले स्वेटर को डोलमेन स्लीव कहते हैं, यह कमर तक ही होती है। इस डिजाइन वाले स्वेटर के साथ आप हाई वेस्ट लेगिंग पहन सकती हैं।
फ्रंट ट्विस्ट स्वेटर
यह स्वेटर लंबा होता है और आगे से ट्विस्ट देकर डिजाइन किया जाता है। बाजू की बात की जाए, तो इसकी बाजुएं लंबी व फिट होती हैं। कलर की बात की जाए, तो मरून रंग बेहद शानदार रहेगा। इस तरह के स्वेटर के साथ आप लॉन्ग प्लेटेड स्कर्ट पहन सकती हैं, जो हाई बूट्स के साथ काफी अच्छे जंचेंगे।
कोल्ड-शोल्डर स्वेटर
कोल्ड शोल्डर इस बार काफी फैशन में है। यह स्वेटर आपको बहुत ही कूल लुक देता है। इस स्वेटर के साथ आप डेनिम जीन्स पहन सकती हैं और शूज के साथ इस लुक को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के स्वेटर के साथ मफलर न ही पहनें, तो ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि मफलर से इसके कंधे का डिजाइन छिप जाएगा।
ओम्ब्रे जम्पर
इस तरह के डिजाइन वाला स्वेटर हम बचपन से पहनते आ रहे हैं, जो कि हमें आज भी पहनना बेहद पसंद है। ओम्ब्रे डिजाइन में एक से अधिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें हल्के रंग से लेकर गहरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है, जो देखने में बेहद शानदार लगते हैं। इस तरह के पैटर्न बाजू में भी मौजूद होते हैं। ओम्ब्रे स्वेटर के साथ जीन्स सबसे अच्छा विकल्प है।
चोकर नेक स्वेटर
कोल्ड शोल्डर के साथ चोकर नेक भी काफी चलन में है। चोकर नेक वाले स्वेटर के साथ आपको गले में कुछ पहने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप इसके साथ मफलर न पहनें, तो ज्यादा बेहतर होगा। मफलर से इसके गले व गर्दन के डिजाइन छिप जाएंगे। बाजू के डिजाइन की अगर बात करें, तो यह काफी खुला-खुला होता है और कलाई के पास एकदम फिट होता है। यह स्वेटर कमर तक ही होता है और पहनने के बाद ओवर-साइज जैसा लुक देता है। ये सभी स्वेटर आप इस सर्दी में पहन सकती हैं और अपने कलेक्शन में कुछ नया जोड़ सकती हैं। ये सभी डिजाइन बहुत ही ट्रेंड में हैं। यदि आप स्वेटर की दीवानी हैं, तो आपको इनमें से कुछ डिजाइन तो जरूर ट्राई करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link