अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-05-02

extension file ko edit kaise kare | file extension edit | Doc, Powerpoint extension file ko edit kaise kare

 हर तरह की फाइल्स को यहां करें एडिट



file extension edit


आजकल ऑफिस से संबंधित या फिर दूसरे बहुत सारे प्रोडक्टिव कार्य लोग मोबाइल पर

ही करने लगे हैं, क्योंकि हर वक्त लैपटॉप साथ लेकर चलना संभव नहीं होता है। साथ ही,

मोबाइल भी अब बड़ी स्क्रीन के साथ आने लगे हैं, इसलिए कार्य करने में सहूलियत होने

लगी है, लेकिन अगर आपको यहां पर फाइल्स, पीडीएफ, इमेज, वीडियो आदि को एडिट

करना थे, तो आइए जानते हैं क्या हो सकता है इसका आसान तरीका.



ऑफिस फाइल्स : अगर कोई आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फॉर्मेट में जैसे कि वर्ड के लिए .docx, एक्सेल के लिए xsx और पावरप्वाइंट के लिए.pptx फॉर्मेट में कोई फाइल भेजता है, तो इन फाइल तो मोबाइल या फिर टैबलेट पर खोलने में परेशानी होती है। अगर

आपके मोबाइल में इसको सपोर्ट करने वाले

एप्लिकेशंस नहीं हैं, तो फिर इन फाइल्स को

खोलने के वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट

का मोबाइल वर्जन एप इंस्टॉल करना

होगा। इसकी मदद से ऑफिस फाइल्स

का मोबाइल पर प्रिव्यू देख पाएंगे और उसे

एडिट भी कर पाएंगे। अगर आइओएस

डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर

पेजेज, नंबर्स और कीनोट्स जैसे एप्स

का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से

ऑफिस फाइल्स आदि को एडिट और इंपोर्ट

करना आसान हो जाता है। इसके अलावा,

गूगल डॉक, शीट्स, स्लाइड्स आदि जैसे

एप्स एंड्रॉयड और आइओएस के लिए

अच्छा एडिटिंग टूल्स साबित हो सकता है।

पीडीएफ फाइल्सः

कई बार मोबाइल

पर पीडीएफ

फाइल्स को एडिट

या फिर उसमें कुछ

करेक्शन करने की जरूरत पड़ जाती है।

अगर आइओएस यूजर हैं, तो कोई थर्ड

पार्टी एप इंस्टॉल किए बिना पीडीएफ में

एनोटेशन, टेक्स्ट एडिट, सिग्नेचर जोड़ने

आदि जैसे कार्य किए जा सकते हैं। इसके

लिए प्रिव्यू सेक्शन में बस पेन आइकन पर

टैप करना होगा, लेकिन एंड्रॉयड पर यह

कार्य इतना आसान नहीं है। यहां पर आपको

थर्ड पार्टी एप इंस्टॉल करना होगा। इसके

लिए जोडो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता

है। यह एप एंड्रॉयड के साथ आइओएस

को भी सपोर्ट करता है। इसकी मदद से


पीडीएफ फाइल पर टिप्पणियां जोड़ सकते

हैं, डिजिटल सिग्नेचर के साथ यह क्लाउड

इंटीग्रेशन के साथ आता है। इसके अलावा,

आप एंड्रॉयड और आइओएस के लिए

फॉक्सइट मोबाइल पीडीएफ एप को भी ट्राई

कर सकते हैं। इसमें भी एनोटेशन, स्टैम्प,

पीडीएफ डॉक्यूमेंट पर साइन करने के साथ

पीडीएफ फाइल को दूसरे कई फॉर्मेट में

कनवर्ट करने का विकल्प दिया गया है।

ऑडियो फाइल्स:

एंड्रॉयड फोन

ऑडियो फाइल की

एडिटिंग के लिए

एमपी3 कटर एप

का इस्तेमाल कर

सकते हैं। इसमें आपको एडिट करने के

लिए आसान लेआउट, ट्रिमिंग टूल्स और

रेंगटोन के लिए बिल्ट-इन फाइल सेटिंग

जैसे टूल मिलते हैं।


वीडियो एडिटिंग:मोबाइल पर भी अब

वीडियो एडिटिंग आसान हो गई है।

आइओएस के लिए एडवांस फीचर वाले

एडिटिंग टूल चाहते हैं, तो आइमूवी

एक अच्छा विकल्प है। इसमें क्लिप्स

को जोड़ने, ट्रीमं करने, फूटेज काटने,

फिल्टर और टेक्स्ट को जोड़ने जैसे

फीचर्स दिए गए हैं। अगर क्रॉस-

प्लेटफॉर्म की बात करें, तो एडोब प्रेमिर

क्लिप को एंड्रॉयड और आइओएस

के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। यह

लाइटवेट होने के साथ एडवांस फीचर

से लैस है। इसके अलावा, फिल्मोरागो

भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।




इमेज एडिटिंग : एंड्रॉयड और आइफोन में डिफॉल्ट फोटो एडिटिंग

का विकल्प होता है। समय-समय पर इसमें नए-नए फीचर्स

भी जोड़े जाते हैं, लेकिन जो यूजर फोटो में और बेहतर एडिटिंग

चाहते हैं, उनके लिए फोटोशॉप फिक्स एक अच्छा ऑप्शन हो

सकता है। यह एंड्रॉयड और आइओएस दोनों को सपोर्ट करता है।

इसमें इमेज एडिटिंग से जुड़े सभी तरह के एडवांस फीचर मिलेंगे।

इसके अलावा, मोबाइल पर एडिटिंग के लिए स्नैपशीड भी बेहतर

ऑप्शन हो सकता है । यूज करने में आसान इस एपको एंड्रॉयड

और आइओएस के लिए डाउनलोड कर सकते है। वहीं एडवांस

फीचर के लिए आपटरलाइट एप एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह एंड्रॉयड और आइओएस को सपोर्ट करता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link