एम आधार कैसे काम (Work) करता है या एम आधार एप कैसे युज(उपयोग) करे?
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने एमआधार एप का नया वर्जन एंड्रॉयड और आइओएस प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च कर दिया है। यूआइडीएआइ के मुताबिक, यूजर्स इस एप का पुराना वर्जन डिलीट कर नया वर्जन इंस्टॉल कर सकते हैं। इस नए एप के जरिए यूजर्स आधार कार्ड डाउनलोड, ऑफलाइन ईकेवाइसी, क्यूआर कोड स्कैन, एड्रेस अपरेट, इमेल वेरिफाई करने जैसे कार्य किए जा सकते हैं। यह एप
यूजर्स के डाटा को पहले से ज्यादा सुरक्षित रखेगा। इसमें
13 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें हिंदी, बंगाली,
उर्दू, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी,
मराठी, आसामी आदि भाषा शामिल हैं। इस एप के जरिए
वृजर्स अपने आधार या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक व अनलॉक भी कर सकते हैं।
कैसे करें नए एप का इस्तेमाल : इस एप का इस्तेमाल करने
के लिए सबसे पहले इसका लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड के लिए
गूगल प्ले स्टोर और आइओएस के लिए एपल के एप स्टोर
से घनलोड करना होगा। इसके बाद एप को ओपन करें।
वहां आपके तीन परमिशंस मांगी जाएंगी। पहली मीडिया
फाइलला की एक्सेस करने के लिए, दूसरी फोटोज और
वीडियोज रिकॉर्ड करने के लिए और तीसरी लोकेशन के लिए। इन्हें आप अलाउकर दें।
• इसके बाद एमआधार पर भाषा की एक स्क्रीन दिखाई
देगी। यहां से आप अपनी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
अब आपको अपना आधार रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद आपको यहां कई सर्विसेज मिलेंगी, जिसमें
आधार डाउनलोड करना, आधार रीप्रिंट, अपडेट एड्रेस
ऑनलाइन, पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाइसी, क्यूआर
कोड स्कैनर, वर्चुअल आइडी जनेरेटर, वेरिफाई आधार,
वेरिफाई ईमेल/मोबाइल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
• आप स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके जरिए आप
आधार स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, एड्रेस अपडेट
स्टेटस, वैलिडेशन लेटर स्टेटस, आधार लिंकिंग/बैंक
स्टेटस, रीप्रिंट रिक्वेस्ट स्टेटस भी चेक किया जा सकेगा।
यूजर अपने आधार या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को
लॉक व अनलॉक भी कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link