यात्रा की तैयारी (Preparation) कैसे किया जाये और सफर पर अपने साथ क्या ले जाये या सफर पर जाने की तैयारी कैसे की जाती है?
सुकून भरे सफ़र से पहल चंद क़दम
सफ़र पर जाते वक़्त हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि क्या साथ ले जाना चाहिए, क्या नहीं। बिना सोचे-समझे ऐसे कपड़े या फुटवियर पहन लेते हैं, जो कि यात्रा के लिए मुनासिब नहीं होते। सफ़र आराम से गुजरे इसके लिए हमारी तरफ़ से चंद सलाह आपके लिए हैं। गौर कीजिए।
चुस्त जीस
यात्रा के दौरान फिटिंग की जींस
मुश्किल पैदा कर सकती हैं। एक
स्थिति में बैठने में इससे समस्या होती है। साथ ही अक्सर
लोग लेदर पेंट्स पहनना पसंद करते हैं। ये दिखने में तो अच्छी
लगती हैं पर कुछ समय के लिए पहनना ही ठीक रहता है। इसके
अलावा रिप्ड जींस भी सफ़र में न पहनें। सफ़र में या लंबे समय
के लिए ढीली पैंट्स या स्ट्रेचेबल जींस ही पहनें।
हाई हील्स
यात्रा करने के दौरान कई बार तेज गति
से चलना और दौड़ना आम होता है।
हील्स के कारण ऐसा करने में समस्याएं आती हैं। इसलिए
कोशिश करें कि सफ़र में हल्की व पलैट सैंडल या फ्लोटर्स
ही पहनें। लेस वाले जूते न पहनें। इन्हें बार-बार उतारने और
पहनने में मुश्किल होती है।
प्लेन वाइट
कई लोगों को सफ़ेद कपड़े पहनना
बहुत पसंद होता है। सफ़र में सफ़ेद
रंग के कपड़े जल्दी गंदे हो जाते हैं। यदि सफ़ेद पहनना ही है तो प्रिंट में पहनें। पूरी सफेद ड्रेस पहनने से बचें।
बड़े बैग
ओवरसाइज बैग घर पर ही छोड़ दें। इनके बजाय छोटे, क्रॉस-बॉडी बैग्स साथ ले। कम जगह लेते हैं और संभालने में भी आसान होते हैं। इन्हें क्रॉस टांगने पर दोनों हाथ फ्री रहते हैं। बड़े हैंड बैग्स को बार- बार संभालना पड़ता है।
तेज़ परफ्यूम
कुछ लोग तेज महक पसंद करते
हैं। सफ़र के दौरान कोशिश करें
कि तेज महकने वाले इत्र या परफ्यूम का इस्तेमाल न करें। इत्र या परफ्यूम की तेज गंध से आसपास के यात्रियों को परेशानी हो सकती है। कुछ लोगों को तेज महक से एलर्जी भी होती है। कोशिश करें कि सफ़र के दौरान सौम्य परफ्यूम का ही इस्तेमाल करें।
कॉन्टैक्ट लेंस
लेंस की अपेक्षा चश्मा अधिक
आरामदायक होता है। तेज हवा
या धूल-मिट्टी के कारण लेंस लगाने पर तक़लीफ हो सकती
है। सफ़र में जाते समय चश्मा ही लगाएं। लम्बे सफ़र में सोने
के पहले लेंस निकालना होगा, जबकि चश्मे के साथ इस तरह
ही समस्या नहीं होगी।
हैवी जूलरी
बड़े ईयररिंग्स, हैवी नेकलेस
पहनकर सफ़र में न जाएं। कई बार
दिखावा महंगा पड़ सकता है। अगर जूलरी पहनना पसंद ही है
तो सोबर टॉप्स, चोकर या पतली चेन पहन सकती हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link