अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-07-03

how to take a break from your facebook account in hindi | how do you take a break facebook | how to take a break from facebook

सोशल मीडिया से 'टेक ए ब्रेक' कैसे ले या फेसबुक पर 'टके ए ब्रेक' कैसे ले ?


टिप्स ऐंड ट्रिक्स

फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी के लिए

नये-नये फीचर्स जोड़ता रहता है।

पिछले साल इस इंटरनेट मीडिया

पर अपने समय को सीमित करने के

लिए क्विट मोड जोड़ा गया था। अब

फेसबुक इसी तरह का एक और फीचर

लेकर आया है-टेक ए ब्रेक। यह फीचर

आपको फेसबुक पर किसी को ब्लाक

किए बिना म्यूट करने की सुविधा देता

है। आइए जानते हैं कैसे 'टेक ए ब्रेक'

फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं...



फेसबुक पर पहले से ही इस तरह

के फीचर्स मौजूद हैं, जो परेशान करने

वाले लोगों को रोकते हैं। उदाहरण के

लिए फेसबुक पर अपना आनलाइन

स्टेटस छिपा सकते हैं, ताकि जब

ब्राउज कर रहे हों, तो कोई आपको

मैसेज न करे। लेकिन यह नया फीचर

यूजर स्पेसिफिक है। फेसबुक का 'टेक

ए ब्रेक' फीचर किसी भी फेसबुक मित्र

को म्यूट करने की सुविधा देता है,

ताकि न आप.उनकी पोस्ट देख सकें

और न ही वे आपकी। इस फीचर की

सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे






बिना दोस्त को ब्लाक किए म्यूट कर
सकते हैं। यह सुविधा उन स्थितियों में
मदद कर सकती है, जहां एक रिश्ता
खत्म हो गया है और आप उन्हें ब्लाक
या अनफ्रेंड करके असभ्य नहीं दिखना
चाहते हैं।
ऐसे करें फीचर को इनेबल
जब आप फेसबुक पर किसी से ब्रेक लेते हैं,
तो उस व्यक्ति को इस बारे में पता नहीं चलता
है।इस सुविधा को इनेबल करने के बाद
अपनीफीडपर उनकी पोस्ट नहीं देख पाएंगे।
साथ ही, फेसबुक आपको यह सीमित करने
की सुविधा देता है कि वह व्यक्ति आपकी






टाइमलाइनपरक्या देख सकता है आपकी
नई औरपुरानी पोस्टको कौन देख सकता
है,उसे प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकरएडिटकर
सकते हैं।
फेसबुक एप पर 'टेक एब्रेक' का उपयोग
करने के लिए पहले इस एपको ओपन करें।
फिर उस व्यक्ति के प्रोफाइलपरजाएं और
'फ्रेंड्स' बटन परटैप करें। उसके बाद पॉप-
अपमेन्यू से 'टेक एब्रेक' को चुनें।
• अब आप अपने से संबंधित उस यूजरकी
गतिविधि को कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसके बाद 'सीआप्शंस' परटैप करें। इस
सेक्शन में 'सी लेस आफ (फ्रेंडनेम)'
को देखें। फिर 'लिमिटवेयरयूसी
(फ्रेंडनेम)' परजाएं। अब सेव परटैप करें।
इसके बाद यह आपके फीड और
टाइमलाइन पर उस मित्र की पोस्टया टैगको
सीमित करदेगा। साथ ही, आप भी फोटो में
टैगया मैसेज नहीं करपाएंगे।
इसके बाद 'लिमिटव्हाट( मित्र का नाम)
विलसी' सेक्शन में जाएं। यहां पर हाइड
योरपोस्टफ्राम (फ्रेंडनेम)' को चुनें और उसे
सेव करदें।
यह उस दोस्त को ब्रेक पर रखेगा औरवह
आपकी किसीभी फेसबुक पोस्ट को देख
या इंटरैक्ट नहीं करपाएगा।यदि आपने उस



मित्रको पिछलीपोस्ट में टैग किया है, तो
वह उन पोस्टको देख सकता है। अगर आप
चाहें, तो उन पोस्टपरभी प्रतिबंध लगा सकते
हैं। इसके लिए 'टेक एब्रेक' वाले सेक्शन
में नीचे आपको एडिट हूकैन सीपास्ट
पोस्ट'का विकल्प दिखाई देगा।यहां पर
आप अपनी सुविधा के हिसाब से पोस्ट और
टैगको लिमिट कर सकते हैं। यह आपकी
पिछली सभी पोस्ट को सीमित करदेगा, जो
आपने उस मित्र के साथ टैग किया था।
'टेक ए ब्रेक' को ऐसे हटाएं
यदिकुछसमय बाद उस व्यक्ति से इन
लिमिट्स को हटाना चाहते हैं, तो कुछक्लिक
केजरिए प्रतिबंधों को आसानी से रद कर
सकते हैं। इसके लिए मित्र की प्रोफाइल से
फिर 'टेक एब्रेक' परटैप करें और स्पेशल
'सेक्शन को ओपन करें और परिवर्तनों को
फिरसे बदलने के लिए डिफाल्ट के रूप में
सेट करें। मित्रको आपकी पोस्टदेखने और
आपको फिरसे मैसेज भेजने की सुविधा
देगा।अभी यह सुविधा फेसबुक वेब पर
उपलब्ध नहीं है। इसलिएइसे पीसी ब्राउजर
परइनेबल नहीं करपाएंगे, लेकिन यह
मोबाइल ब्राउजरपरकिया जा सकता है।
स्टेप्स एप के समानही है।






0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link