अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-07-01

lar granthi me sujan ka ilaj | lar granthi rog ka upchar | lar granthi me infection ilaj | salivary gland disease ilaj v upchar in hindi

लार ग्रंथि  (salivary gland) में इन्फेक्शन का उपचार या लार ग्रंथि में सूजन का आयुर्वेदिक इलाज के बारे मे जानकारी




लार ग्रंथि में सूजन का घरेलू इलाज





पाचनतंत्र को सक्रिय रखने में अहम
भूमिका है लार की। यदि लार ग्रंथि में पथरी
या गांठ की समस्या है तो घबराएं नहीं,
दूरबीन विधि से आसान है उपचार...


मुंह में लार का बनना सेहत के लिए
बहुत जरूरी है। लार ग्रंथि से निकलने वाले
महत्वपूर्ण पदार्थ हमारी पाचन क्रिया को
सक्रिय रखने के साथ ही मुंह व दांतों में होने
वाले विकारों से भी रक्षा करते हैं। इसीलिए
यदि लार ग्रंथि में किसी तरह की समस्या
पैदा होती है तो इसका सीधा असर हमारी
सेहत पर पड़ता है। खाना निगलते वक्त
दर्द की शिकायत, गाल, गले में सूजन, दर्द,
मुंह खुलने में परेशानी होना भी लार ग्रंथि
के संक्रमित होने का संकेत है। कई बार
रोगी को इन समस्याओं के साथ ही बुखार
भी होता है। यदि यह समस्या बार-बार हो
रही है तो इसे टालें नहीं, इसका कारण लार
ग्रंथि के संक्रमित होने से लार नली में आया
अवरोध है। यदि समय पर इसका उपचार
न हुआ तो यह कैंसर जैसी गंभीर समस्या
का कारण भी बन सकता है।


लार ग्रंथि में संक्रमण के लक्षण : लार
ग्रंथि के संक्रमित होने पर मुंह से दुर्गंध,
मुंह का सूखना,
के किसी भी हिस्से में
गांठ पड़ना अथवा मुंह में थोड़ी-थोड़ी देर
में खट्टा पानी आने की समस्या होती है।
अगर शुरुआत में ही उपचार मिल जाए तो
काफी संभावना रहती है कि दवाओं द्वारा उपचार कर लिया जाए।
सर्जरी से समाधानः लार ग्रंथि में
संक्रमण होने से लार नली प्रभावित होती
है। चिकित्सक इसका पहले दवाओं से
समाधान निकालते हैं, लेकिन यदि समस्या
बढ़ गई है तो सर्जरी करके इसे ठीक किया
जाता है। नई तकनीक में अब दूरबीन विधि
द्वारा सर्जरी की जाती है। इसमें चिकित्सक
रोग की स्थिति का पता करके गांठ या पथरी
को निकाल देते हैं। यदि मरीज की समस्या
की वजह लार नली का संकरापन है तो उसे
इसी विधि से चौड़ा करके पुरानी स्थिति में
लाया जाता है। जबकि कुछ मामलों में लार
ग्रंथि को ही निकाल दिया जाता है। हालांकि
इसमें कई बार चेहरे की फालिज होने का
खतरा रहता है। इस सर्जरी के कुछ घंटे बाद
मरीज खाना खा सकता है और अस्पताल
से छुट्टी भी कर दी जाती है।


बरतें सावधानी

• लार नली को टूथब्रश से चोटिल न
होने दें।
•अधिक व्रत-उपवासन रखें।
•शरीर में पानी की कमी न होने दें।
तंबाकू, अल्कोहल और निकोटिन
के सेवन से बचें।

● मुंह हमेशा साफ रखें।

इसे जरूर अपनाएं

•प्रतिदिन चार-पांच लीटर पानी पिएं।
• रसेदार व खट्टे मौसमी फलों का
सेवन करें।
•चिकित्सक की सलाह पर विटमिन-
सी सप्लीमेंट के रूप में लें।
•सुबह-शाम ब्रश करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link