Animation Or Cartoon Career
एनिमेशन/कार्टून में कैरियर कैसे बनाए? सैलरी व ऑप्शन के बारे मे जानकारी?
एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स)और गेमिंग के बढ़ते उपयोग को देखते हुए पिछले दिनों केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने अपने एक संबोधन में युवाओ से कहा किस्टार्टअप कंपनियों और युवाओं के लिए इस क्षेत्र में काम करने के लिए असीम संभावनाएं हैं। यह बात सच भी है। इन दिनों वीडियो गेमिंग, वेब सीरीज से लेकर बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए इस तकनीक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। तकनीक के जरिए अपनी क्रिएटिविटी को उड़ान देना चाहते हैं,तो इस क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठा सकते हैं...
कोरोना संकट के दौरान कई स्कूलों में बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए एनिमेटेड वीडियो का इस्तेमाल देखा गया। बच्चों को यह क्रिएटिव तरीका खूब भाया। डिजिटल तरीके से खेल-खेल में पढ़ाने का यह प्रयोग काफी सराहा जा रहा है। एक अध्ययन में भी यह दावा किया गया है कि एनिमेटेड किताबें और शैक्षणिक एप बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद हैं। वैसे भी, बच्चे एनिमेटेड कार्टून बहुत पसंद करते हैं। मिकी माउस, डोनाल्ड, टॉम ऐंड जेरी, डोरे मांट, छोटा भीम, लॉर्ड गणेशा या मोगली जैसे एनिमेटेड टीवी कार्टून की लोकप्रियता का उदाहरण हमारे सामने है। पढ़ाई में बच्चों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए ऐसे प्रयोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं, जब स्कूलों में बच्चे एनिमेशन शार्ट फिल्म या कंप्यूटर गेम से पढ़ाई करते दिखाई देंगे। यही वजह है कि वीडियो गेमिंग, फिल्म और वेब सीरीज के साथ-साथ ई-लर्निंग के लिए भी एनिमेशन या वीएफएक्स जैसी तकनीकों की मांग बढ़ गई है।
कुशल पेशेवरों की डिमांड:
देश की एनिमेशन इंडस्ट्री में इनदिनों आइटी इंडस्ट्री से कहीं अधिक तेजी देखी जा रही है। यहां काम करके आप अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ क्लाइंट्स से मिली तारीफों से जो संतुष्टि महसूस करेंगे, वह शायद ही आपको कहीं और मिले। यह स्किल सीखकर आप अपनी क्रिएटिविटी के दायरे को भी और अधिक बढ़ा सकते हैं। एक अनुमान के अनुसार, इस समय देश में 300 से अधिक एनिमेशन स्टूडियो हैं, जहां पर 15 हजार से अधिक एनिमेशन प्रोफेशनल्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन बढ़ती जरूरतों को देखते हुए आज भी यहां क्वालिटी एनिमेटर्स की संख्या बहुत कम है। इसलिए इसमें आगे बढ़ने के अवसर बहुत हैं।
गेमिंग और ई-लर्निंग ने बढ़ाया आकर्षण :
एनिमेशन आने के बाद से गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत तेजी से बदलाव आया है। कुछ वर्ष पहले तक कंप्यूटर पर कंसोल की मदद से खेला जाने वाला यह गेम आज मोबाइल पर धड़ल्ले से खेला जा रहा है। इसके दर्शक भी आज करोड़ों में पहुंच गए हैं। कुल मिलाकर, मोबाइल गेम ने कुशल एनिमेटर्स की डिमांड काफी बढ़ा दी है।
वैसे, एनिमेशन और वीएफएक्स के जानकारों की मांग सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों में है।
फिल्म, टेलीविजन, एडवर्टाइजिंग एजेंसी, न्यूज चैनल, कार्टून प्रोडक्शन, प्रिंट-ऑनलाइन न्यूज मीडिया तथा थियेटर में इनके लिए आज भी अच्छी संभावनाएं हैं, जहां मल्टीमीडिया डेवलपर, गेम डेवलपर, कैरेक्टर डिजाइनर, फ्रेम एनिमेटर्स, उडी मॉडलर्स, ग्राफिक डिजाइनर या लेआउट आर्टिस्ट जैसे प्रोफेशनल्स की काफी डिमांड है। कोरोना काल में ई-लर्निंग पर जोर दिए जाने के बाद आने वाले समय में इस फील्ड में भी क्वालिटी एनिमेटर्स की मांग काफी बढ़ने वाली है। इस फील्ड में अपनी स्किल बढ़ाकर एनिमेटर या मल्टीमीडिया प्रोफेशनल के रूप में खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। पार्टटाइम काम करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
जरूरी स्किलः
एनिमेशन क्रिएटिव फील्ड है। इसमें हमेशा कुछ नया और इनोवेटिव करना होता है। इसलिए व्यक्ति में क्रिएटिविटी और ड्राइंग स्किल अच्छी होनी जरूरी है। साथ ही, एनिमेशन में हो रहे तकनीकी बदलावों से भी हर समय अपडेट रहना होगा, तभी खुद को आगे रख सकेंगे।
माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स
www.maacindia.com
प्रमुख संस्थान
माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स
www.maacindia.com
बिड़लाइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा/
www.bitmesra.ac.in
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
www.amity.edu
www.amity.edu
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
www.nid.edu
शैक्षिक योग्यताः
देश के विभिन्न संस्थानों में इनदिनों एनिमेशन और मल्टीमीडिया के तहत सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री के रूप में कई तरह के प्रोग्राम्स ऑफर किए जा रहे हैं। इस तरह का कोर्स किसी भी बैकग्राउंड के युवा कर सकते हैं। वैसे, आर्ट बैकग्राउंड के युवाओं के लिए यह कोर्स काफी उपयुक्त माना जाता है। 12वीं के बाद यह कोर्स किया जा सकता है। बीएससी इन एनिमेशन ऐंड मल्टीमीडिया जैसे डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं। आगे चलकर इसी में आप एमएससी भी कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर ऑनलाइन माध्यम से यह कोर्स करना चाहते हैं, तो स्कूल ऑफ मोशन, मोशन मिस्ट्री, लर्न स्क्वॉयर्ड, स्किलशेयर या यूडेमी जैसे कई अच्छे ऑनलाइन प्लेटफॉर्स हैं, जहां से इसकी ट्रेनिंग ली जा सकती है।
सैलरी पैकेजः
किसी भी एनिमेशन प्रोडक्शन हाउस में इन हाउस ट्रेनिंग के बाद स्टूडेंट्स को जूनियर एनिमेटर के तौर पर शुरुआत में 20-25 हजार रुपये तक मासिक सैलरी आसानी से मिल जाती है। विशेषज्ञता और अनुभव हासिल कर लेने पर कुशल एनिमेटर हर महीने 50 हजार रुपये से अधिक की सैलरी पा रहे हैं। एंटरप्रेन्योर बनकर यह कमाई महीने में लाखों में हो सकती है।
निश्चित रूप से कोरोना महामारी के बाद एनिमेशन और ग्राफिक आर्ट से जुड़े कार्यों की डिमांड में काफी तेजी आई है।बदलते दौर में बढ़ी इस मांग ने ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर्स को भी मजबूर किया है कि वे अपने क्लाइंट्स के लिए अलग तरह का कंटेंट तैयार करने के विकल्प तलाशें। हमारे खुद के ब्रांड पार्टनर पहले से कहीं ज्यादा अब एनिमेटेड कंटेंट की मांग करने लगे हैं। सोशल प्लेटफार्स पर भी इसी तरह के फार्मेटवाले कंटेंट अधिक इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके अलावा, डिमांड में आई वृद्धि के पीछे एक कारण यह भी है कि कोई छोटा-मोटा एनिमेटेड पीस तैयार करने में खर्च बहुत कम आता है और इसे कहीं से भी यानी वर्क फ्रॉम होम के दौर में सुदूर बैठकर भी तैयार किया जा सकता है। इसलिए टैलेंटेड युवाओं के लिए हमेशा से यह एक अच्छा करियर विकल्प रहा है, जोदुनिया को अलग तरह से देखने का नजरिया रखते हैं। कुल मिलाकर, अगर स्थिति सामान्य भी हो गई,तब भी 2021 और उसके बाद भी यही डिमांड रहने की उम्मीद है।
टैलेंटेड युवाओं के लिए आकर्षक करियर विकल्प
निश्चित रूप से कोरोना महामारी के बाद एनिमेशन और ग्राफिक आर्ट से जुड़े कार्यों की डिमांड में काफी तेजी आई है।बदलते दौर में बढ़ी इस मांग ने ब्रांड और कंटेंट क्रिएटर्स को भी मजबूर किया है कि वे अपने क्लाइंट्स के लिए अलग तरह का कंटेंट तैयार करने के विकल्प तलाशें। हमारे खुद के ब्रांड पार्टनर पहले से कहीं ज्यादा अब एनिमेटेड कंटेंट की मांग करने लगे हैं। सोशल प्लेटफार्स पर भी इसी तरह के फार्मेटवाले कंटेंट अधिक इस्तेमाल हो रहे हैं। इसके अलावा, डिमांड में आई वृद्धि के पीछे एक कारण यह भी है कि कोई छोटा-मोटा एनिमेटेड पीस तैयार करने में खर्च बहुत कम आता है और इसे कहीं से भी यानी वर्क फ्रॉम होम के दौर में सुदूर बैठकर भी तैयार किया जा सकता है। इसलिए टैलेंटेड युवाओं के लिए हमेशा से यह एक अच्छा करियर विकल्प रहा है, जोदुनिया को अलग तरह से देखने का नजरिया रखते हैं। कुल मिलाकर, अगर स्थिति सामान्य भी हो गई,तब भी 2021 और उसके बाद भी यही डिमांड रहने की उम्मीद है।
This blog really useful for every one and find the best and Hindi Essay 2021
जवाब देंहटाएं