अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-12-21

telegram me number hide kaise kare | telegram hide number from contacts in hindi

टेलीग्राफ में नम्बर को कैसे हाईड/छिपाये या टेलीग्राफ में नंबर को कॉन्टैक्ट से कैसे हाईड करे।


वाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी
विवाद के बाद से दुनियाभर में टेलीग्राम
एप की डाउनलोडिंग बढ़ गई है।
टेलीग्राम पर साइनअप के लिए मोबाइल
नंबर की जरूरत पड़ती है। फोन नंबर के
जरिए ही टेलीग्राम आपकी पहचान को
सत्यापित करता है। अगर सिक्योरिटी
कारणों की वजह से इस प्लेटफॉर्म पर
अपना नंबर प्रदर्शित नहीं करना चाहते
हैं, तो इसके भी तरीके मौजूद हैं।

एंड्रॉयड फोन : टेलीग्राम पर फोन नंबर
छिपाने के लिए आपको एंड्रॉयड एप में
अलग सेटिंग्स करनी होगी:
● .एंड्रॉयड स्मार्टफोन परटेलीग्राम एपको
ओपन करें।ऊपरबायीं तरफ तीन-
लाइन वाले मैन्यू आइकन परटैप करें।
अब सेटिंग्स में प्राइवेसीऐंड
सिक्योरिटी' वाले सेक्शन को चुन लें।
● .यहां परफोन नंबरवाले विकल्पको
चुनना होगा। इसमें 'हू कैन सी माय फोन
नंबर' यानी कौन आपके फोन नंबरको
देख सकता है, वाले सेक्शन में डिफॉल्ट

सेटिंग्स में एवरीबॉडी दिखेगा। यदि
अपनानंबर केवल 'कॉन्टैक्ट' को
दिखाना चाहते हैं, तो 'मॉयकॉन्टैक्ट' पर
जाएं।यदि किसीकोनंबर नहीं दिखाना
चाहते हैं, तो नोबडी' को चुनें।
● .इसके बाद नया सेक्शन दिखाई देगा
'हू
कैन फाइंडमी बाय माय नंबर' यानी
कौन मेरेफोन नंबरसे खोज सकता है।
सुरक्षा की दृष्टि से इस सेटिंग को 'मॉय
कॉन्टैक्ट' में बदल लेना चाहिए।

इसके बाद केवल वही यूजर्स जो
कॉन्टैक्ट बुक में हैं, वे ही आपको
टेलीग्राम पर देख सकते हैं। कोई अन्य
न तो आपको और न ही आपके फोन
नंबर को खोज पाएगा।

आइफोन परः अगर आइफोन पर
टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां

पर भी अपने फोन नंबर को छिपाए रख
सकते हैं:
●• आइफोन परटेलीग्राम एप को ओपन
करने के बाद सेटिंग्स में जाएं। यहां पर
'प्राइवेसीऐंड सिक्योरिटी' वाले विकल्प
को चुन लें। अब फोन नंबरवाले सेक्शन
में जाना होगा।
● • आपको 'हू कैन सीमाय फोन नंबर'
का सेक्शन दिखाई देगा।अगरनंबर
को छिपाना या सिर्फ अपने कॉन्टैक्टको
दिखाना चाहते हैं, तो फिर कॉन्टैक्ट' में
स्विच कर सकते हैं। यदि सभी कॉन्टैक्ट
से नंबरको छिपाए रखना चाहते हैं, तो
फिर 'नोबडी' के विकल्प परटैप करें।

यदि आप चाहते हैं कि जिन यूजर्स
ने आपके फोन नंबर को सेव किया
है, वे आपको टेलीग्राम पर देख सकें,
तो यहां पर 'एवरीबडी' के विकल्प
को सलेक्ट करना होगा। अगर आपने
सिक्योरिटी कारणों से अपना फोन नंबर
इस प्लेटफॉर्म पर छिपा लिया है, तो एक
कदम आगे बढ़कर अपने कॉन्टैक्ट्स
को शेयर करने का विकल्प भी बंद
कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित
हो जाएगा कि कॉन्टैक्ट्स के बीच
कम्युनिकेशन में फोन नंबर शामिल नहीं
होगा। नए यूजर्स को जोड़ने के लिए
आप यूजरनेम का उपयोग कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link