अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-02-27

NDA (national defence Academy) me career kaise banaye | career options | career opportunities in hindi

NDA (National Defence Academy) 

एन डी ए ( नेशनल डिफेंस एकेडेमी) में कैरियर कैसे बनाएं..? या एन डी ए जॉब, क्वालिफिकेशन आदि।तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी


सशस्त्र सेनाओं में करियर

    सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले के बाद अब लड़कियां भी 12वीं के बाद एनडीए की परीक्षा के जरिए तीनों सेनाओं में अफसर बन सकती हैं। केंद्र सरकार द्वारा भी इसी सत्र से एनडीए के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) ऐंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन में बैठने की अनुमति दे दी गई है। अब वह दिन दूर नहीं, जब लड़कियां भी भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में परमानेंट कमीशंड अफसर के रूप में दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देती दिखेंगी।

    जानते हैं, एनडीए के जरिए अफसर बनने के रास्ते...

    मारा देश हर तरह से सुरक्षित हो, यह सेनाएं (थल, नौ और वायु सेना बखूबी निभा रही हैं। देश के लिए समर्पित सेना के यदि आप भी देश की सेना के सेवा और समर्पण भाव से प्रेरित होकर देश के लिए कुछ करने के जज्बे से अभिभूत हैं और बचपन से ही इसका सपना देखती रही हैं, तो अब भारतीय सेना के विभिन्न अंगों (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) में शामिल होकर न केवल शानदार करियर बना सकती हैं, बल्कि देश की करोड़ों जनता के सम्मान और प्यार की भागीदार बन सकती हैं।
    हाल में सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के अहम फैसलों के बाद अब आपके पास तीनों संशस्त्र सेनाओं में लड़कों की तरह ही परमानेंट कमीशंड अफसर बनने का भी मौका है, जो इस साल से पहले नहीं था, क्योंकि पहले एनडीए अफसर बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल डिफेंस एकेडमी ऐंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (एनडीए) में लड़कियों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं थी।
    लड़कियां स्नातक के बाद सिर्फ सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा के जरिये शार्ट सर्विस कमीशन के लिए ही अफसर के रूप में चुनी जाती थीं, जिसकी सेवाएं 10 साल से लेकर 14 साल तक के लिए ही होती थीं। लेकिन अब एनडीए के जरिए लड़कियां भी सेना में परमानेंट अफसर के रूप में अपन सेवाएं दे सकती हैं।

क्या है एनडीए

    नेशनल डिफेंस एकेडमी एकेडमी (एनडीए) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा एकेडमी है, जहां सेना के तीनों अंगों- थल सेना (आर्मी), वायु सेवा (एयरफोर्स)और नौसेना (नेवी) के लिए चयनित कैडेट्स को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद सफल उम्मीदवारों को उनकी पसंद व योग्यता के अनुसार आर्मी, नेवी व एयरफोर्स में नियुक्त किया जाता है। नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर दिया जाता है। यूपीएससी द्वारा यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

आवश्यक योग्यता

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने की इच्छुक उम्मीदवारों
को अविवाहित होना चाहिए। उनकी उम्र साढ़े 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही, उनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं या इसके समकक्ष होनी चाहिए। नेशनल डिफेंस एकेडमी
के एयरफोर्स और नेवल विंग में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से बारहवीं होना चाहिए। बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अपीयर होने वाले स्टूडेंट भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र होते हैं।

आसान हो गया आगे बढ़ने का रास्ता

अब से पहले सेना में अधिकारी बनने का सपना देखने वाली लड़कियों के लिए सीडीएसही एकमात्र विकल्प होता है, जिसके लिए पहले ग्रेजुएशन करना पड़ता था। इसमें उनके तीन कीमती साल पहले ही निकल जाते थे, जिससे उनके लिए उच्च पदों पर पहुंचने के अवसर सीमित हो जाते थे।
    अब सुप्रीम कोर्ट की दखल परएनडीए के जरिए बारहवीं के बाद
ही तीनों सेनाओं में अधिकारी बनने का मौका मिल जाने से उनके लिए तरक्की और उच्च पदों पर पहुंचने का रास्ता ज्यादा आसान होजाएगा।
लड़कियों को किसी से कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए। कठिन हालात और चुनौतीपूर्ण स्थितियों में वे भी पूरी सक्षमता से काम कर सकती हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link