अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-20

डाटा साइंस जॉब - Data Science Kya Hota Hai | Data Science Me Career Kaise Banaye

डाटा साइंस कोर्स क्या है इन हिंदी या डाटा साइंस में करियर कैसे बनाए, सैलरी व जॉब अवसर के बारे मे


डाटा साइंस क्या होता है?


एडुटेक कंपनी ग्रेट लर्निग के एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना संकट के बाद एनालिटिक्स और डाटा साइंस के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ी है। वैसे, इस तकनीक पर आजकल पूरी दुनिया की नजरें हैं। डाटा साइंटिस्ट ही डाटा का अध्ययन करते हैं और फिर एआइ, ब्लाक चेन और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर तकनीक को उन्नत बनाते हैं। तेजी से हो रही तकनीकी प्रगति की बुनियादी जरूरत होने के कारण डाटा साइंस के जानकारों के लिए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।

डाटा साइंस आज के समय में करियर का सबसे अधिक डिमांडिंग विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि
स्मार्टफोन और इंटरनेट मीडिया के बढ़ते उपयोग से डाटा की खपत कई गुना बढ़ गई है। यह डाटा आज हर जगह है। कंपनियों के लिए यह डाटा आज के समय में अपना बिजनेस बढ़ाने का बहुत बड़ा जरिया है। कंपनियां इसी डाटा के जरिये ग्राहकों की मांग एवं उनकी पसंद आदि को आसानी से समझ पा रही हैं।

बढ़ती संभावनाएं : 


  • एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार, 2026 तक भारत में प्रति व्यक्ति डाटा खर्च तीन गुना बढ़ने की उम्मीद है। बिग डाटा एनालिटिक्स इंडस्ट्री रिपोर्ट के मुताबिक डाटा एनालिटिक्स का वैश्विक मार्केट 2027 तक 12.3 फिसद की दर से बढ़ने की उम्मीद है।
  • वर्तमान में तमाम बिजनेस आनलाइन माध्यम से होने के चलते आने वाले दशक में भी डाटा विशेषज्ञों की मांग बढ़ाने की उम्मीद है।

प्रमुख संस्थान


आइआइटी खड़गपुर
www.ilkop.ac.in

इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु
wwwiimb.ac.in

जीएलबजाज ग्रेटर नोएडा
www.gbitm.org


प्रोग्रामिंग/मैथ्स के स्टूडेंट के लिए बेहतरः डाटा साइंस आज हर उस युवा के लिए एक बेहतर करियर विकल्प है, जो किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान रखता है और गणित के साथ बारहवीं उत्तीर्ण किया है। बाजार में डाटा साइंस की बढ़ती जरूरत को देखते हुए तमाम संस्थानों में फुलटाइम बीटेक डिग्री जैसे कोर्स कराए जा रहे हैं। अगर आनलाइन सीखना चाहें, तो सी-डैक सिंप्लीलन आदि के प्लेटफॉर्म से भी यह सीख सकते हैं।

स्किल बढ़ाकर उठाये अवसरों का फायदा


तकनीकी प्रगति और सूचना क्रांति ने चुनौतियों के साथ - साथ डाटा साइंस के रूप में अवसरों की नई राह खोल दी है। देश दुनिया मे इस विषय के जानकारों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए तमाम प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा इसमे फुलटाइम कोर्स शुरू किया गया है। तकनीकी जगत की बदलती जरुरतों को देखते हुए इस विषय मे रुचि रखने वाले युवाओं को कौशल युक्त बनाने की चुनौती है। संस्थान व फैकल्टी खुद को अपग्रेड रखकर स्टूडेंट्स की स्किल बढ़ाने पर समुचित ध्यान देंगे, तो इंडस्ट्री द्वारा उन्हें हाथोंहाथ लिया जा सकेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link