माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट टू पीडीएफ फीचर का इस्तेमाल कैसे करे ?
अगर आप विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जेपीजी, पीएनजी, टीआइएफएफ जैसी इमेज फॉर्मेट को पीडीएफ में कनवर्ट करना आसान नहीं होता है।
लेकिन आप चाहें, तो बिना किसी अन्य सॉफ्टवेयर
को डाउनलोड किए भी इमेज को पीडीएफ में कनवर्ट
कर सकते हैं। इसके लिए ‘माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट टू पीडीएफ' फीचर का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी
मदद से इमेज के साथ वेब पेजेज और माइक्रोसॉफ्ट
वर्ड डॉक्यूमेंट्स को भी पीडीएफ में कनवर्ट किया जा
सकता है।
अगर फोटो को पीडीएफ में कनवर्ट करना चाहते
हैं, तो फिर फोटो को डिफॉल्ट इमेज व्यूअर में ओपन
करें। यह विंडोज
10 फोटो एप और
एडिटिंग प्रोग्राम
जैसे कि पेंट भी हो
सकता है।
• जब यहां इमेज
ओपन हो जाए, तो
फिर Ctrl+ P प्रेस करें।
इससे प्रिंट डॉयलॉग
बॉक्स ओपन होगा।
• यहां पर आपको
'माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट
टू पीडीएफ' ऑप्शन को सलेक्ट करना है और प्रिंट
पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया डॉयलॉग
बॉक्स पॉप अप होगा। इसके बाद फाइल नेम लिख लें
और फाइल की लोकेशन को सलेक्ट कर लें। जब यह
हो जाए, तो फिर सेव पर क्लिक करें। इस तरह इमेज
को पीडीएफ में कनवर्ट कर पाएंगे।
कैसे इनेबल करें माइक्रोसॉफ्ट टू पीडीएफ: अगर
आपको लिस्टेड प्रिंटर में माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट टू
पीडीएफ का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है, तो फिर
इस फीचर को आपको इनेबल करना होगा। इसके
लिए सबसे पहले सिस्टम पर 'टर्न विंडोज फीचर
ऑन एंड ऑफ' को सर्च करें। इससे बाद विंडोज
फीचर ओपन होगा। जब आप यहां पर नीचे की तरफ
स्क्रॉल करेंगे, तो 'माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट टू पीडीएफ' का
विकल्प दिखाई देगा। इस पर टिक करने के बाद ओके
करें। यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link