ई-फाइलिंग पोर्टल आइटीआर क्या है या ई फाइलिंग कैसे करे (आयकर विभाग की जानकारी)
आयकर विभाग ने नया ई-फाइलिग पोर्टल लांच किया है, जो कई नई सुविधाओं से लैस है। इसे आसान तरीके से आइटीआर फाइलिंग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है। नया ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in अब तैयार है, तो तमाम लोग इस दुविधा में होंगे कि नई वेबसाइट का उपयोग कैसे किया जाए और इसमें कौन-सी नई विशेषताएं शामिल हैं। यहां दी गई जानकारियां आपकी इस दुविधा को दूर कर सकती हैं......
यहां वे चरण दिए जा रहे हैं, जिनसे आप जान सकते हैं कि लागइन करने से पहले नये पोर्टल का उपयोग कैसे कर सकते हैं:
चरण 1: साइट को ओपन करने पर आपको एक वीडियो गाइड मिलता है, जिसकी मदद सेजान पाएंगे कि आइटीआर कैसे फाइल करनी है। साथ ही, फार्म, कटौती, रिफंडस्टेटस को कैसे चेक करना है, उसकी जानकारी भी मिलती है।
चरण 2 :जब पेजको नीचे स्क्राल करते हैं
तो आपई-वेरिफिकेशन, लिंक आधारजैसी
सेवाएं देख सकते हैं। यहां पररिफंड स्टेटस
और आइटीआरकी स्थिति को जान पाएंगे।
चरण 3: अब नीचे की तरफ स्क्राल करते
हुए यूजरफ्रेंडली सेक्शन थिंग्स टुनो' में
पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको इंटरैक्टिव
वीडियो के साथ अक्सरपूछेजाने वाले
सवालों के यूजरमैनुअल औरएफएक्यू
सेक्शन मिलेंगे।
अब नई वेबसाइटद्वारा दीजाने वाली सभी
सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको
नये पोर्टल परपंजीकरण करना होगा। एक
बारजब आपलागइन करते हैं, तो विभिन्न
सेवाओं को एक्सेस करपाएंगे, जैसे :
● ई-फाइल आपको फॉर्म भरने में मदद
करेगा।इससे फाइल रिटर्न और अपने कर
काई-भुगतान करने में भी आसानी होगी।
● आथोराइज्डपार्टनरटैब आपको तुरंत
ई-रिटर्न को एक्सप्लोर करने औरचार्टर्ड
एकाउंटेंट का पता लगाने की सुविधा देता है।
● नई वेबसाइटपरसर्विस मेन्यू के तहत
आपको रेक्टिफिकेशन, रिफंड/रीइश्यू
आदिजैसी सेवाएं मिलती हैं।
● नया पोर्टल आपको किसी भी अधूरी
कार्यवाही के बारे में शिकायत करने की
सुविधा देता है। यह समस्या के त्वरित
समाधान में मदद करता है।
ई-फाइलिंग पोर्टल पर नई सुविधाएं
ई-पोर्टल कुछ नई सुविधाओं के साथ आया
है, जिससे आपको आइटीआरफाइलिंग में
मंदद मिल सकती है:
• रोल-बेस्ड यूजरफ्रेंडली डैशबोर्ड
●लागइन करने के लिए सुरक्षित और
मल्टीपल आप्शंस
● सभी सवालों के जवाब देने के लिए
चैटबाट
● पोर्टल परकरों का भुगतान करने के
कई तरीके
• यूजर्स की मदद के लिए यूजरमैनुअल
औरवीडियो सेक्शन
आइटीआरयूटिलिटी का आसान उपयोग
नया पोर्टल मोबाइल एप के साथ आएगा, जो
करदाता को कर संबंधी विभिन्न सेवाओं का
लाभ उठाने में मदद करेगा।इसके अलावा,
नया पोर्टल कई अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी
प्रदान करता है, जैसे ई-वेरिफिकेशन,
आधारको पैन से जोड़ना, ईपे टैक्स, पैन
वेरिफाईं आदि।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link