अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-07

जीमेल आईडी अकाउंट पासवर्ड रिकवरी - gmail id password recovery kaise kare | gmail password bhul gaye to kaise pata karen

जीमेल आईडी के पासवर्ड भूल गए कैसे पता करें या जीमेल पासवर्ड कैसे चेंज करें और कैसे निकाले  तरीका


ईमेल सर्विस के तौर पर आज भी जीमेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह गूगल कीप, गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज आदि को भी सिंक करता है। ऐसे में अगर जीमेल एकाउंट की आइडी या फिर पासवर्ड भूल जाते हैं, तो
संभवतः महत्वपूर्ण डाटा को रिकवर करना मुश्किल हो जाता है। जानें कैसे जीमेल आइडी और पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं..........


यदि पासवर्ड भूल जाते हैं : जीमेल का पासवर्ड
भूल जाते हैं, लेकिन ईमेल आइडी याद रहती
है, तो 'गूगल एकाउंट रिकवरी' पेज की मदद
से उसे फिर से हासिल कर सकते हैं।

● ब्राउजर में 'गूगल एकाउंट रिकवरी' पेज
को ओपन करने के बाद अपना ईमेल एड्रेस
दर्ज करें। गूगल पिछले किसी भी पासवर्ड के
लिए पूछेगा, जो आपको याद हो। यदि पिछला
कोई भी पासवर्ड याद है, तो उसे दर्ज करें और
बाकी निर्देशों का पालन करें। यदि नहीं, तो
नीचे बायीं ओर 'ट्राई अनदर वे' वाले विकल्प
को चुनें।

● गूगल अब सत्यापित करने के लिए आपसे
सिक्योरिटी से जुड़े कुछ सवाल पूछना शुरू
करेगा कि क्या आप अपने एकाउंट को फिर
से रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर
किसी और के। सवालों का आंसर देने के बाद
निर्देशों का पालन करें। इसके बाद पासवर्ड
बदलने और एकाउंट रिकवर करने के निर्देशों
का पालन करना होगा।

● वैकल्पिक रूप से यदि आपके गूगल
एकाउंट से फोन नंबर लिंक है, तो सिक्योरिटी
वाले सवाल के बजाय फोन पर नोटिफिकेशन
प्राप्त होगा। आपसे पूछा जाएगा कि क्या यह
आप हैं, जो पासवर्ड बदलने की कोशिश कर
रहे हैं। 'हां' वाले बटन पर टैप करके आगे
बढ़ें। अब यह पासवर्ड बदलने वाली विंडो
पर लेकर जाएगा, जहां से पासवर्ड को बदल
कर एकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। अगर
अक्सर आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो बेहतर
होगा कि कहीं पर इसे लिख कर रख लें या
फिर पासवर्ड मैनेजिंग टूल का इस्तेमाल भी
कर सकते हैं।

अगर याद न हो अपना ईमेल एकाउंट : कुछ
लोग बहुत सारी ईमेल आइडी बना लेते हैं। ऐसी
स्थिति में अगर अपने ईमेल एकाउंट को भूल
जाते हैं, तो इसे रिकवर करना थोड़ा मुश्किल


हो जाता है। मगर आपको उस एकाउंट से
जुड़ा फोन नंबर या फिर रिकवरी ईमेल आइडी
याद है, तो फिर एकाउंट को रिकवर करने का
प्रयास कर सकते हैं। जो लोग एंड्रॉयड फोन
का उपयोग करते हैं, उनके फोन नंबर गूगल
एकाउंट से 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' सर्विस
के लिए जुड़े होते हैं। यदि आपको यह याद है,
तो फिर ऐसे आगे बढ़ सकते हैं।

● 'गूगल एकाउंट रिकवरी' पेज पर जाने के
बाद अपनी ईमेल आइडी दर्ज करने के बजाय
नीचे दायीं तरफ 'फॉरगेट ईमेल' पर टैप करें।
अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर या रिकवरी ईमेल
आइडी दर्ज करें। इसके बाद पूरा नाम दर्ज
करने के लिए कहा जाएगा। वही नाम दर्ज करें,
जो एकाउंट के लिए दर्ज किया था।

● गूगल आपके मोबाइल नंबर या रिकवरी
ईमेल आइडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा।
छह अंकों वाला कोड दर्ज करने के बाद गूगल
उस फोन नंबर या फिर रिकवरी आइडी से जुड़े
ईमेल आइडी को दिखाएगा। यदि उस नंबर से
और भी गूगल एकाउंट लिंक्ड हैं, तो उन सभी
को यहां पर देख सकते हैं।

● अब उस एकाउंट को चुनें, जिसे आप
रिकवर करना चाहते हैं। अपना पासवर्ड
दर्ज करके आगे बढ़ें। यदि पासवर्ड याद
नहीं है, तो आप ऊपर बायीं ओर 'फॉरगेट
पासवर्ड' बटन पर क्लिक करने के बाद
आगे बढ़ सकते हैं। फिर ऊपर बताए गए
तरीकों से पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link