Polarr , Shortcut Audio Video, Notepad ++, Audacity, Libra Office Apps Ke Bare Me
अगर विंडोज पीसी या लैपटॉप खरीद रहे हैं, तो आपको कुछ एप्स की जरूरत भी पड़ेगी। अगर विंडोज एप्स पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो इसके आल्टरनेटिव एप्स भी उपलब्ध हैं, वह भी बिल्कुल फ्री...
पोलरर: फोटो एडिटिंग
फोटो एडिटिंग के लिए सॉफ्टवेयर कीतलाश में हैं, तो फिर पोलरर एक विकल्प हो सकता है। यह
मोबाइल के साथ पीसी के लिए भी उपलब्ध है।इसमें फोटो एडिटिंग से इफेक्ट्स, स्टाइल और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई तरह के टूल्स मिलते हैं। इसके अलावा,फोटो एडिटिंग के लिए एडोब फोटोशॉप एक्सप्रे सभी आजमाकर
देख सकते हैं।
शॉर्टकट: ऑडियो-वीडियो एडिटिंग
वीडियोएडिटिंग के लिहाज से शानदारटूल है। यह फ्री सॉफ्टवेयर 100 से अधिक ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसमें 4के रिजॉल्यूशन तक का सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ ही यह कईइमेज फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है, जिनमें बीएमपी, जीआइएफ, जेपीईजी, पीएनजी, एसवीजी आदिशामिल हैं । एडिटिंग से जुड़े तमाम तरह के टूल्स, स्टाइल औरइफेक्ट्स भी दिए गए हैं। साथ ही, ओपनशॉटभी विकल्प हो सकता है।
नोटपैड प्लस प्लस
विंडोज पीसीपरनोटपैड के विकल्प के तौर पर नोट पैड प्लस प्लस का उपयोग कर सकते हैं। यह एमएस विंडोज पर अच्छे से कार्य करता है। इसका साइज भी काफी छोटा है। इसके अलावा, एटम सॉफ्टवेयरको भी ट्राई
कर सकते हैं। यह क्रॉस प्लेटफॉर्म एडिटिंग सॉफ्टवेयरहै। इसका इस्तेमाल विंडोज, ओएसएक्स, लिनक्स के साथ किया जा सकता है।
ऑडासिटी: ऑडियो एडिटिंग
ऑडियो फाइल की एडिटिंग करनी हो या फिर कुछ इफेक्ट्स का इस्तेमाल करना हो। यह आपके काम आ सकता है।इसका इंटरफेस काफी सामान्य है।अगर नये हैं, तो यहां पर बहुत सारे रिसोर्स मौजूद हैं, जिनकी मदद
से यह जान पाएंगे कि किसफीचरका कैस इस्तेमाल करना है। इसके अलावा, ओसन ऑडियो को भी ट्राई कर सकते हैं।
.
लिब्रे ऑफिस
यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक बेहतरीन आल्टरनेटिव है।माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की तरह ही इसमें सभी तरह के फॉर्मेट का सपोर्ट भी मौजूद है ।लिब्रे ऑफिस की खास बात यह है कि इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। विकल्प के तौर पर अपाचे ओपन ऑफिस भी मौजूद है। इसमें वर्डप्रोसेसिंग, स्प्रेडशीड्स, प्रजेंटेशंस,
डाटाबेस आदि जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link