पीवीसी पैनल का प्रयोग करें कैसे करे या पीवीसी पैनल कैसे लगाया जाता है
पीवीसी पैनल का प्रयोग करें
इंटीरियर डिजाइनर कहते हैं कि घर बनाते समय पीवीसी पैनल का प्रयोग करें। दीवार की फिनिशिंग अगर पीवीसी पैनल के जरिये की जाए, तो लंबे समय तक घर की खूबसूरती बनी रहेगी। साथ ही, घर और घर में रहने वाले लोग स्वस्थ रहेंगे। शुरू-शुरू में यह बजट से बाहर लग सकता है, लेकिन इसकी लॉन्ग लास्टिंग वैल्यू को ध्यान में रखें, तो यह भी बजट में ही नजर आएगा।
दीवार पर पीवीसी पैनल का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। यह वॉशेबल, वाटरप्रूफ, डस्ट प्रूफ, बैक्टीरिया फ्री और रीसाइक्लेबल होता है। यह न तो आसानी से गंदा होता है और न ही इसमें बैक्टीरिया पनपते हैं।इसके बाद कुछ साल बाद यदि आपको लगे कि यह गंदा हो गया है, तो इसे अच्छी तरह से निकाल कर सफाई के लिए बाहर भेज सकते हैं। दीवारों को स्वस्थ रखने के लिए पेंट के बजाय पैनलिंग के जरिये उसे कवर करें।
यह कहते हैं कि पीवीसी के अलावा घरवालों के स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए ग्रीनरीज, लाइटिंग और वेंटिलेशन जैसी चीजों पर ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है। इसके लिए जरूरी है कि घर में वेंटिलेशन और प्राकृतिक रोशनी का इंतजाम किया जाए। प्राकृतिक रोशनी यानि घर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर सूरज की रोशनी पड़े, इसके लिए घर की दीवारों पर सीसे का प्रयोग ज्यादा किया जा सकता है। इससे घर में कीटाणु कम पनपेंगे और आपको विटामिन- डी भी मिलता है।। घर बनाते समय पेंटिलेशन का ध्यान रखना भी जरूरी हो जाता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कोशिश करें कि घर में आउटडोर और इनडोर प्लाट्स ज्यादा से ज्यादा लगाएं। इससे प्रदूषण कम होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link