अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-11

रिश्ता मजबूत बनाने के टिप्स - pyar kaise badhaye

प्यार या रिश्ते को कैसे मजबुत करे या couple के बीच मे प्यार कैसे होना चाहिए और उसे कैसे बढ़ाए 



रिश्ता कोई भी हो, प्यार हर रिश्ते में जरूरी है। या यूं कहें कि रिश्ते की बुनियाद ही प्यार और

विश्वास है। अब सवाल यह है कि इस डोर को

मजबूत बनाएं कैसे, जिससे हमेशा-हमेशा के लिए

वेलेंटाइन-डे वाली अनुभूति बनी रहे। इस सवाल

का जवाब है कि प्यार किसी दिन या किसी मौसम

का मोहताज नहीं होना चाहिए। प्यार तो हर दिन का

है। इसमें 'वेलेंटाइन डे' तो एक बहाना है, अपने

प्यार को सेलिब्रेट करने का, नए रिश्ते को प्रपोज

करने का। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है

कि आपने इस मौके को सेलिब्रेट करके अपने रिश्ते

को मजबूत कर लिया। इस तरह के और भी पल

हमारी जिंदगी में होने चाहिए, जिससे रिश्तों में

नया पन रहे।

शादी हो गई, अब आप एक-दूसरे के हैं, यह सोच

कर साथी के प्रति लापरवाह हो जाना रिश्ते में

नीरसता ला देता है। उस बोरियत या नीरसता से

बाहर निकलने के लिए 'वेलेंटाइन डे' जैसे मौके

संजीवनी का काम करते हैं। इसलिए बहुत जरूरी

है कि आपके रिलेशनशिप में ऐसे मौके हों, जो

आपके रिलेशनशिप में नयापन ला सके। नियमित

दिनचर्या से कुछ अलग हटकर जब आप अपने

साथी के लिए कुछ स्पेशल करते हैं, तो वह आपके

रिश्ते में एक तरह का निवेश है, जो आपके रिश्ते

को मजबूत बनाने का काम करता है।

सही तो यह रहेगा कि जिस अट्रैक्शन यानी

आकर्षण से आप दोनों साथ आए थे, उस आकर्षण

को रिलेशनशिप में जिंदा रखना बहुत जरूरी है।

कई रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं, क्योंकि समय के

साथ उसमें नीरसता-सी आ जाती है। वजह, ऐसे

लोग कभी अपने रिश्ते में कुछ नया करने की

कोशिश ही नहीं करते।

घर-परिवार की जिम्मेदारी और करियर की व्यस्तता

के बीच अक्सर कपल्स यह भूल ही जाते हैं कि

उनकी कोई पर्सनल लाइफ भी है। जिस वजह से

उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। रिलेशनशिप की

इस रिक्तता को भरना जरूरी है। इसके लिए

जरूरी है कि सप्ताहांत आप कहीं साथ घूमने जाएं।

कभी-कभार डिनर के लिए साथ जाएं या साथ मूवी

देखने जाएं। लेकिन किसी भी सूरत में अपनी

लाइफ को एक बॉक्स में कैद न होने दें। साथी से

प्यार है, इसे एहसास कराते रहना जरूरी है और

इसके लिए जरूरी नहीं कि आप किसी खास दिन

का इंतजार करें।

एक चीज और, अगर आप किसी को प्रोत्साहित

नहीं कर रहें, तो आलोचना भी न करें। जो जैसा है.

उसे उसी रूप में स्वीकार करें। आपके पार्टनर में

जो भी अच्छाइयां हैं, उनकी प्रशंसा करें, लेकिन



कमियों को कुरेदने की बजाय अच्छाइयों पर गौर

करें, तभी रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। अगर

आपका साथी आपके लिए एक छोटा-सा भी काम

करता है, तो उसके लिए उसे आभार जरूर प्रकट

करें। यह न सोचें कि वह उसका काम है। ऐसा तो

सभी पलियां करती हैं या ऐसा तो सारे पति करते

हैं। अगर आपके लिए आपका साथी

है, तो उसके लिए आभार जरूर प्रकट करें।

हर वक्त उसे जताते रहें कि वो आपके लिए कितने

मायने रखते हैं और उनकी आपकी जिंदगी में क्या

जगह है। प्यार के दिखावे और इसे महसूस करने

की जरूरत सिर्फ महिलाओं को ही नहीं होती,

अरक पुरुष भी इसकी कामना रखते हैं।




साथी के लिए

अनकंडीशनल सपोर्ट

विश्वास, सम्मान,

समर्पण और गुड

कम्युनिकेशन... यदि ये

सारे रंग आपके रिश्ते में

हैं, तो आपका प्यार अटूट

है। खुश हो जाइए कि

'वेलेंटाइन-डे' वाली

अनुभूति आपके रिश्ते में

हमेशा बनी रहेगी।



इस प्यार में कोई शर्त नहीं


रिलेशनशिप काउंसलर कहते हैं कि

सच्चा प्रेम करने वाले एक-दूसरे की निजता स्वीकार

करते हैं। उन्हें आर्थिक या शैक्षणिक कमियों अथवा

बाह्य कमियों की चिंता नहीं होती, जितनी व्यावहारिक

गुणों की। प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसके बीच

में उम्र, जाति, पैसा आदि की कोई जगह नहीं होती।

आपका प्यार तभी तक प्यार है, जब तक कि उसकी

शुद्धता और विशालता कायम है। अगर यह आपके

रिश्ते में है, तो आपका रिश्ता अटूट है। आपका हर

दिन वेलेंटाइन है।



दूसरा, अपना एक सामाजिक दायरा बनाकर रखें। इससे

आपका रिलेशनशिप और ज्यादा ग्रो होता है। क्योंकि जब

आप नए लोगों से मिलते हैं, तो कुछ नई बातें सीखते

और समझते हैं। इसलिए एक-दूसरे तक ही अपने रिश्ते

को सीमित न रखें। शादी जैसे रिश्ते पर हमेशा वर्क करने

की जरूरत होती है। यह नहीं कि शादी हो गई, तो साथी

के प्रति लापरवाह हो जाएं। रिश्तो में प्रगाढ़ता तभी बनी

रहेगी, जब आप अपने पार्टनर को प्राथमिकता देंगे। एक-




दूसरे को आदर और सम्मान देंगे, तभी आप एक-दूसरे

के करीब रह पाएंगे। याद रखें कोई भी व्यक्ति अपनी

आलोचना पसंद नहीं करता, इसलिए साथी को किसी

बात के लिए ताने देना बंद करें। जो जैसा है, उसे उसी

रूप में स्वीकार करें।

रिश्ते में निगेटिव इमोशंस नहीं होने चाहिए जैसे, द्वेष,

कुंठा, डर, असुरक्षा, शक, गुस्सा... इन निगेटिव

इमोशंस से रिलेशनशिप टूट जाते हैं, इसलिए इन्हें

दूर करने की कोशिश करें। अगर आप चाहते हैं कि

रिश्तों में कोई मनमुटाव न हो, तो अपने निगेटिव

इमोशंस को कंट्रोल करना सीखें। जब आप

जीवन में अपने पार्टनर के लिए, अपने

लिए सकारात्मक रहेंगे, तो यह एक

तरह का निवेश है, जो लॉन्ग

लाइफ में भी काम आता है। अगर

आप अपने अंदर निगेटिव इमोशंस

रख रहे हैं, तो मतलब कि आप

रिलेशनशिप को कमजोर कर रहे

हैं। रिलेशनशिप में जो पहले

आपने निवेश किया था, उसमें


से निकाल रहे हैं। मतलब, गुस्सा, शक, अविश्वास

करके आप अपनी अच्छाइयों को कम कर रहे हैं। जाहिर

है इससे रिश्ता तो टूटेगा ही। इसलिए गुस्से को कंट्रोल में

रखें। गुस्से में आकर कुछ भी बोल देना, आपके रिश्ते

को कमजोर कर सकता है। एक चीज याद रखें, किसी

को प्यार करने और उसके साथ जीवन

बिताने में एक-दूसरे के लिए

हम बदलते नहीं हैं

और न ही कोशिश

करते हैं।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link