शॉपिंग (ख़रीदारी) कराते समय बचत कैसे करे?
शॉपिंग का मतलब अब तक आपके लिये भी खर्च ही रहा होगा। पर, कुछ बातों को अपनाकर आप ख़रीदारी के दौरान भी बचत कर सकती है, जाने कैसे......................
खरीदारी के बाद अकसर ही महिलाओं को एक
रटा-रटाया ताना सुनने को मिलता है: तुम
बहुत खर्चीली हो, तुम्हारी जरूरतें तो कभी
खत्म ही नहीं होतीं। ऐसा अकसर तब होता है जब आपका
खरीदारी में हाथ खुला हो। यकीनन जरूरत के सामान की
खरीदारी को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन इसके सही
प्रबंधन की समझ होना बेहद जरूरी है। इस समझ की कमी
बचत को चौपट करने के साथ जेब पर भारी भी पड़ सकती
है। कैसे खरीदारी के साथ बचत भी करें, आइए जानें:
तुलनात्मक रवैया अपनाएं
खरीदारी करते वक्त पहली नजर में केवल सामान की
कीमत देखें, उसे खरीदें नहीं। इस बाबत बैंकर गौरव शर्मा
बताते हैं कि किसी भी सामान की कीमत की तुलना बाजार
में दो-तीन जगह करने के बाद उसे खरीदना चाहिए। हो
सकता है जिस जगह आपने सामान पहली बार देखा हो,
वहां वह महंगा हो। फैशन के उत्पादों में अक्सर ऐसा होता
है। इसके लिए थोड़ा धैर्य से काम लेना जरूरी होता है।
जल्दबाजी में आप सामान की कीमत की तुलना नहीं कर
सकतीं। इसके साथ ही मोल-भाव भी जरूर करें। कई बार
सामान महंगा हो तो मोल-भाव से बात बन जाती है।
ऑफ सीजन खरीदारी है बेहतर
कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई तरह के सामान सीजन के
हिसाब से ही बिकते हैं। इनकी खरीदारी करते वक्त सीजन
निकल जाने का इंतजार करें। अगर आप जैकेट खरीदना
चाहती हैं तो इसे फरवरी या फिर मार्च के माह में खरीदने से
आपके कुछ पैसे बच सकते हैं। पर, इसका मतलब यह नहीं
है कि आप ठंड ठिठुरते हुए सिर्फ इसलिए बिताएं कि
फरवरी-मार्च में खरीदारी करने से आपके पैसे बच जाएंगे।
सेल का उठाएं लाभ
आते-जाते मौसम और नए फैशन के हिसाब से सेल का
मौसम भी आता है। इस समय का भरपूर लाभ उठाएं। अपने
कपड़ों और ज्यादातर फैशन की खरीदारी सेल में ही कर
लिया करें। इसके अलावा भी बिक्री बढ़ाने के लिए
दुकानदार डिस्काउंट ऑफर निकालते रहते हैं। छूट के
लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा भी ले
सकती हैं। कुछ जगहों पर कूपन याप्वाइंट
इकट्ठे कराए जाते हैं। आप इनका फायदा
भी उठा सकती हैं। प्वाइंट इकट्ठा होने
पर आपको खरीदारी पर कुछ छूट
मिल जाएगी। प्लेस्टोर पर
ऑनलाइन खरीदारी में छूट
वाले कूपन के लिए कई एप मौजूद
हैं। मोबाइल में ऐसा एक एप जरूर
इंस्टॉल कर लें।
कैशबैक कराता है बचत
कार्ड से खरीदारी करने पर अकसर कैशबैक मिल जाता
है। इसके लिए अपने कार्ड की पूरी जानकारी लें। शॉपिंग के
लिहाज से ऐसा कार्ड चुनें, जिसमें ज्यादा कैशबैक मिलने
की संभावना हो। इसके अलावा कुछ एप्स से पैसे चुकाने पर
भी कैशबैक मिल जाता है। कैशबैक की पूरी जानकारी प्राप्त
कर एप डाउनलोड करें।
लिस्ट तैयार करें
लिस्ट तैयार करें
खरीदारी करने से पहले लिस्ट तैयार करने की बात भले ही
आपको बचकानी लगे, लेकिन ऐसा करने से वाकई में आप
पैसे बचा सकती हैं। सामान की लिस्ट तैयार करने से
आपको अपनी जरूरतों को समझने में आसानी होगी।
खरीदारी के वक्त किस सामान को तवज्जो देना है और क्या
खरीदना फिजूल है, ये आपके सामने होगा। लिस्ट में उस
सामान को शामिल न करें जिसे खरीदने का आप पूरी तरह
मन नहीं बना पाई हैं। सामान लिखते वक्त ये भी सोचें कि
क्या वाकई आपको उसकी जरूरत है या नहीं। इस तैयारी के
बाद खरीदारी करने से आपका बजट नहीं बिगड़ेगा।
महीने की शुरुआत में करें खरीदारी
महीने की शुरुआत यानी जब आपको सैलरी मिलती है, उसी
वक्त खरीदारी करें। सैलरी आते ही आप उसका पहला
हिस्सा बचत के लिए निकाल लीजिए। इसके बाद
शॉपिंग करें। इससे मन में यह बात रहती है कि बची
हुई सैलरी से आपको पूरे महीने का खर्च चलाना
है। कई बार महीने के अंत तक अकाउंट में
पैसे खत्म हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में
अगर कुछ खरीदारी करनी पड़
जाती है तो इसके लिए दूसरों से
उधार लेने की जरूरत भी पड़
जाती है। ऐसी नौबत न आने दें।
महीने की शुरुआत में ही अपने सभी
जरूरी खर्च निपटालें।
समझदारी से काम लें
खरीदारी आप सिर्फ शौक के लिए करती हैं तो अपनी
इस आदत को बदलना बेहतर होगा। खरीदारी जरूरत के
हिसाब से ही करें। अगर हाथ खुला है तो शॉपिंग के लिए
जाते वक्त एक निश्चित धन राशि ही साथ ले जाएं। यह
राशि आपके महीने भर की शॉपिंग बजट से कम ही होनी
चाहिए ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर आप सामान खरीद
सकें। सामान खरीदते वक्त उसके उपभोग की मात्रा को भी
ध्यान में रखें। जिस सामान का कम इस्तेमाल करती हों, उसे
कम मात्रा में ही लें। ज्यादा इस्तेमाल वाले सामान के मनी
सेवर पैक खरीदें। कुछ सामान जैसे सॉस, शैंपू, कॉफी आदि
के सैशे खरीदें। इससे सामान उपयोग अनुसार ही इस्तेमाल
होता है और बर्बाद होने से बच जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link