अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-01

realme x2 pro full specification ke bare mein in hindi | comparison | features

रियल मी x2 pro Review aur full Specification Comparson ke bare me in hindi


रियलमी ने लॉन्च किया एक्स2 प्रो स्मार्टफोन


रियलमी ने एक्स2 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और

मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855

प्लस प्रोसेसर के साथ 6/8/12 जीबी रैम है। यह 64 जीबी, 128 जीबी

और 256 जीबी स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल

पर 64+ 13+8+ 2 एमपी के चार कैमरे हैं। वहीं फ्रंट में 16 एमपी का

कैमरा है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50 वॉट सुपर

वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link