बिजनेस को मैनेज कैसे करे या बिजनेस मैनेजमेंट करने का तरीका व आइडिया
स्मार्ट सॉफ्टवेयर
अगर बिजनेस बड़ा हो, तो उसे मैनेज
करने के लिए आपके पास तमाम तरह के
संसाधन मौजूद होते हैं, लेकिन बिजनेस
छोटा हो और आपके पास उतना बजट न
हो कि आप संसाधनों को जुटाने पर खर्च
कर सकें, तो फिर बिजनेस को मैनेज
करने के लिए ऑनलाइन टूल्स की मदद
भी ले सकते हैं। जानते हैं कुछ ऐसे ही
टूल्स के बारे में जो छोटे व्यवसायियों के
लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं:
ट्रेलो: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
अगर छोटी टीम के
साथ काम करते हैं, तो
यह टूल उपयोगी हो
सकता है। यह विजुअल
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल है, जो इस्तेमाल
करने में काफी आसान है। कार्य को
ऑर्गेनाइज करने के लिए बोर्ड क्रिएट
कर सकते हैं। साथ ही, अलग-अलग
प्रोजेक्ट पर एक साथ कार्य किया जा
सकता है। जो कार्य करना है, उसके
लिए चेकलिस्ट बना सकते हैं। डिटेल
प्लानिंग के जरिए मेंटल लोड को कम
करने में मदद मिल सकती है। अच्छी
बात यह है कि टीम में कार्य करने वाले
लोगों को कार्य असाइन करने की भी
सुविधा है। फाइल्स को गूगल ड्राइव और
ड्रॉपबॉक्स के साथ अटैच कर सकते हैं।
यहां पर ऑफलाइन भी कार्य कर सकते
हैं। जैसे ही इंटरनेट से कनेक्ट होंगे, यह
सिंक हो जाएगा।
फ्री एजेंट: फाइनेंस एप
बिजनेसमैन के लिए अपने हर खर्च और
कमाई का हिसाब रखना जरूरी होता है।
इसे मैनेज करने के लिए
किसी टूल की जरूरत
है, तो फिर फ्री एजेंट का उपयोग कर सकते हैं। ।
यह क्लाउड बेस्ड एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
है, जिसे छोटे बिजनेसमैन को ध्यान
में रखकर ही डिजाइन किया गया है।
इसमें टाइम ट्रैकिंग टूल्स, प्रॉफिट ऐंड
लॉस स्टेटमेंट्स, टेम्प्लेट्स आदि की
सुविधाएं दी गई हैं। यहां पर इनवॉयस को
बस कुछ मिनट में ही तैयार करने और
भेजने की सुविधा है। अपने कॉन्टैक्ट
और सप्लायर्स की लिस्ट भी तैयार कर
सकते हैं।
फॉलोअप : ऑर्गेनाइजेशन टूल
अगर आप जरूरी या फिर क्लाइंट्स
की ईमेल को चेक करना भूल जाते
हैं, तो यह आपके लिए
परफेक्ट ट्रल हो सकता
है। यह ईमेल एक्सटेंशन
है, जो आपके इनबॉक्स
में मौजूद ईमेल के बारे में रिमाइंड
कराता है। यहां पर यूजर्स को किसी
भी इंटरनेट मीडिया या वेबसाइट्स को
लेकर कस्टमाइज्ड रिमाइंड सेट करने की
सुविधा मिलती है।
प्रेजी: बनाएं प्रजेंटेशन
ऑनलाइन प्रजेंटेशन तैयार करने के
लिए इस टूल का इस्तेमाल कर सकते
हैं। इसके फीचर्स काफी
आसान हैं, जिससे
ऑनलाइन प्रजेंटेशन
तैयार करना आपके लिए
आसान हो जाएगा। प्रजेंटेशन के साथ
आइडियाज, इमेज, वीडियोज आदि का
इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link