अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-05-10

cds ki taiyari kaise karen in hindi

cds की तैयारी कैसे करे


सशस्त्र सेनाओं (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) साल में दो बार संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा आयोजित करता है, जिसके तहत दो तरह के पदों के लिए परीक्षा होती है। इसमें एक परीक्षा सीडीएस-आइएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) के लिए होती है और दूसरी सीडीएस ओटीए (आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) के लिए। दोनों ही पदों की परीक्षा में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का प्रश्नपत्र एक जैसा होता है। लेकिन सीडीएस- आइएमए में गणित का एक अतिरिक्त प्रश्नपत्र होता है यानी अगर सीडीएस क्रैक करना है, तो गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान तीनों ही मजबूत होना चाहिए।

जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल पहले चरण की सीडीएस परीक्षा हर महीने शम्भवतः 10 अप्रैल को प्रस्तावित है। ऐसे में आपके पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए करीब दो सप्ताह का ही समय बचा है। ऐसे में आइये जानें, इस परीक्षा को अच्छे अंकों से क्रैक करने के लिए अगले कुछ दिनों तक क्या रणनीति होनी चाहिए....

अगले 15 दिनों की रणनीतिः

यदि आप सीडीएस आइएमए की तैयारी कर रहे हैं, तो गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के पिछले साल के पेपर को निर्धारित समय के अंदर परीक्षा जैसे माहौल में हल करें। इसी तरह, अगर आप सीडीएस ओटीए के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के पेपर को हल करें। उसके एक-एक प्रश्न की एनालिसिस करें और यह देखें कि आपका कौन-सा विषय/टापिक कमजोर है। फिर उसी के अनुसार तैयारी करें,

जैसेः

  • अपने कमजोर एरिया को मजबूत करने के लिए टापिक वाइज तैयारी करें, उसके बेसिक कांसेप्ट को समझें।क्योंकि इसके बिना इस परीक्षा को क्रैक नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगले 10 दिन में विषयवार कम से कम 10 टापिक के बेसिक कांसेप्ट को अवश्य मजबूत बना लें।
  • परीक्षा के आखिरी पांच दिनों में 2015 से 2021 तक के प्रश्नपत्रों की प्रैक्टिस करें। प्रतिदिन हर विषय के दो प्रश्नपत्र की प्रैक्टिस करें। ये सभी पेपर व्याख्या के साथ गूगल पर उपलब्ध हैं। इस दौरान जिन प्रश्नों के जवाब गलत हुए हैं, उन्हें फिर से तैयार कर लें और उससे संबंधित टापिक को संक्षेप में फिर से पढ़ भी लें।
  • आखिरी दो दिनों में कम से कम पांच माक टेस्ट पेपर की प्रैक्टिस करें। ये पेपर्स आपको बाजार में मिल जाएंगे।
  • परीक्षा के पहले की रात में खुद को तनावमुक्त रखने के लिए कोई कामेडी फिल्म या सीरियल देखें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें।
  • परीक्षा में किसी भी प्रश्न का उत्तर ऊपर वाले के भरोसे पर न दें और न ही कोई तुक्का लगाएं, अन्यथा गलत होने पर आपके सही अंक में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। इसलिए विश्वास के साथ उत्तर दें।
  • इस परीक्षा में यदि आपने 30 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों को पूरी शुद्धता साथ हल कर लिया, तो आपका चयन होने का अवसर बन सकता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link