अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-05-08

डाटा एनालिस्ट - data analytics career kaise banaye | path | opportunities | scope | objective | salary

Data Analytic Job Kaise Paye,  job description, jobs salary, job opportunities, job requirements, job description



भारत ही नही, पुरे विश्व मे डाटा का इस्तेमाल और उस पर व्यवसायों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। डाटा एनालिस्ट इसी काम से जुड़ा करियर है। इससे जुड़े कोर्स और अवसरों के बारे मे........


    तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आज चुनौतीपूर्ण उसके डाटा को सहेजना और व्यवस्थित तरीके से विश्लेषित करना होता है, क्योंकि किसी भी कंपनी की ग्रोथ के पैटर्न उसके डाटा में छिपे होते हैं। डाटा एनालिटिक्स इस काम को बखूबी अंजाम देते हैं। वे डाटा को रिपोर्ट व चार्ट में प्रदर्शित करते हैं, ताकि हर कोई इसे आसानी से समझ सके।
    इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय की पूर्व में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 के अंत तक देश में करीब पांच लाख डाटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल की जरूरत थी। यह 2021 तक बढ़कर साढ़े सात लाख के करीब पहुंच गई। अनुमान है कि इस साल के अंत तक यह संख्या और बढ़ जाएगी। इसलिए युवाओं के लिए यह नए जमाने का करियर है, जिसमें तरक्की के पर्याप्त मौके हैं।

क्या है डाटा एनालिटिक्स


वर्तमान में जो भी डाटा एकत्र किया जाता है, वह काफी जटिल होता है। इसका बारीकी से अध्ययन कर अपने काम की चीज निकालना ही डाटाएनालिस्ट का काम होता है। साथ ही, व्यवसाय बढ़ाने में इस डाटा का किस प्रकार उपयोग हो सकता है, ये परखना भी इन्हीं का काम होता है। यही वजह है कि इन्हें बिजनेस डाटा एनालिस्ट भी कहा जाता है। इनका पहला कदम यह होता है कि वे जिस कंपनी या संस्था के लिए कार्य कर रहे हैं, उसके लक्ष्य को समझें। डाटा एनालिस्टविभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए डाटा की जांच कर फैक्ट निकालता है। इसे डाटा क्लीनिंग कहा जाता है। डाटा के निष्कर्ष की व्याख्या व उस आधार पर बिजनेस प्लान बनाना इसका कार्य है।

कुछ प्रचलित कोर्स

  • पीजी प्रोग्राम इन डाटा एनालिटिक्स
  • एडवांस कोर्स इन बिग डाटा एनालिटिक्स
  • एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन बिजनेस डाटा एनालिटिक्स
  • सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिग डाटा एनालिटिक्स
  • पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डाटा एनालिटिक्स
  • पीजीडीएम इन एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन

कब कर सकेंगे कोर्स

डाटाएनालिटिक्स से सम्बंधित कोर्स स्नातक के बाद किए जा सकते हैं। इसके लिए आर्ट, साइंस या इंजीनियरिंग स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री जरूरी है। कई संस्थान मास्टर डिग्री के बाद एडवांस सर्टिफिकेट या पीजी डिप्लोमा कराते हैं। इसके लिए स्टैटिस्टिक्स, कम्प्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स व अकाउंटिंग के छात्रों को वरीयता दी जाती है। इसमें छह माह से लेकर दो साल तक के कोर्स उपलब्ध हैं। हाल ही में आईआईएम, कोलकाता व आईआईटी, खड़गपुर ने दो साल का डाटा एनालिटिक्स शुरू किया है। कई तरह के ऑनलाइन कोर्स भी प्रचलन में हैं।


प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान

  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
  • ब्रिज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुरुग्राम
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मार्केट रिसर्च एंड एनालिटिक्स, बेंगलुरु
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
  • आईएमटी, गाजियाबाद
  • आईआईएम बेंगलुरु

इन गुणों का होना भी जरूरी

चूंकि ये काम आंकड़ों से सम्बंधित है, ऐसे में आपको आंकड़ों से प्रेम करना सीखना होगा। प्रोफेशनल्स को सही निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए लंबे समय तक जूझने की कुव्वत होनी चाहिए। उन्हें सांख्यिकी, गणित, प्रोग्रामिंग, जावा, पाइथॉन की अच्छी समझ होनी चाहिए। अपने डाटा विजुअलाइजेशन के जरिए बिजनेस को किस प्रकार सपोर्ट कर सकते हैं, यह गुण होना भी जरूरी है।

रोजगार के असीम अवसर

विदेशी कंपनियों के भारत में तेजी से पैर पसारने के चलते यहां भी व्यवसाय व जॉब का ट्रेंड बदला है। इसके चलते डाटा एनालिक्सि की बहुत मांग है। अभी सबसे अधिक मांग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट, मार्केट रिसर्च फर्म, एनालिटिक्स यूनिट, आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों, कंसल्टिंग सर्विस, एनजीओ, केपीओ आदि में है।
कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, टेलिकॉम, रिसर्च विंग, ई-कॉमर्स से जुड़े क्षेत्रों में भी डाटा एनालिस्ट की जरूरत पड़ती है। इसमें जो भी मौके मिलते हैं, वे बिजनेस डाटा एनालिस्ट, डाटा विजुअलाइजर, डाटा मैनेजर, डाटा आर्किटेक्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट आदि के रूप में होते हैं। टीचिंग में भी लोग हाथ आजमाते हैं।

क्या होगी सैलरी

शुरू में वेतन 25-30 हजार रुपये प्रतिमाह होता है। तीन-चार साल के अनुभव के बाद सैलरी 50-55 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाती है। टीचिंग में अमूमन 60-65 हजार रुपये वेतन मिलता है। मल्टीनेशनल व कारपोरेट कंपनियां बहुत आकर्षक पैकेज देती हैं।


एक्सपर्ट की राय

निश्चित रूप से बीते तीन-चार साल में डाटा का इस्तेमाल बढ़ा है। आज सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग के जरिए
कम समय व कम खर्च में बड़ी आबादी तक पहुंचना आसान हो गया है। शारीरिक रूप से मौजूद न रहते हुए अपनी
बात आंकड़ों के जरिए सफलता के साथ समझाई जा रही है। डाटा एनालिटिक्स टूल्स व टेक्निक के जरिए इसमें
बड़ा योगदान दे रहे हैं। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती कस्टमर की जरूरत को समझना व तुरंत निर्णय लेते हुए
उन्हें डाटा के जरिए संतुष्ट करना है। यह तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें मांग के मुताबिक सप्लाई नहीं हो पा
रही है। स्किल्ड प्रोफेशनलों की आज भी भारी मांग है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link