अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-10-28

Xiaomi Redmi 5A Review In Hindi

शाओमी ने अपनी रेडमी सीरीज में किफायती स्‍मार्टफोन रेडमी 5ए को लॉन्‍च कर दिया है।

शाओमी रेडमी 5ए लॉन्‍च


इस बार शाओमी ने रेडमी 5ए की डिजाइन में थोडै बदलाव किए है। 5ए में किनारे थोडै घुमावदार किए गए है। मिससे बेहतर ग्रिप मिलती है। रेडमी 5ए में 5 इंच का एचडी (720*1280 पिक्‍सल) आईपीएस डिस्‍प्‍ले मिलता है। फोन में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.4 गीगाहट्र्ज पर चलता है। ग्राफिक्‍स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है। फोन में 2 जीबी रैम है। सटोरेज 16 जीबी है, ि‍ माइक्रोएसडी कार्उ के जरिए 128 जीबी तक बढाना संभव होगा।

खूबियां

कंपनी का दावा है कि रेडमी 5ए की 3000 एमएएच की बैटरी फोन को करीब 8 दिन तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।

फोन में 13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा है। वही सेल्‍फी के लिए रेडमी 5ए में साथ 5 मेगापिक्‍सल फं्रट कैमरा दिया गया है।  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link