अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2018-04-20

How Does Make Career In Advertisement Industry - Advertisement Industry Me Kaise Career Banaye



एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में शानदार अवसर

हाल ही के दिनों में विज्ञापन इंडस्ट्री का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है।यही कारण कि इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग भी बड़ी है।

 पत्र-पत्रिकाओं TV एवं सड़कों पर लगे होल्डिंग्स को देखकर हम सहज ही उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। उनकी अपील को देखकर या सुनकर हमारी सोच एवं दिमाग का कायाकल्प हो जाता है। आखिर इसके पीछे कौन सी शक्ति छिपी रहती है, जो हमें उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव डालती है? दरअसल, यह सारा क्रेडिट एडवर्टाइजिंग एजेंसी एव उनमे काम करने वाली टीम के द्वारा किया गया किया जाता है।



 एड (विज्ञापन) को बनाने के लिए कर उसे मार्केट सफलतापूर्वक पहुंचने का श्रेय इसी टीम  का होता है , जिसके कारण कंपनी को लाखों-करोड़ों का फायदा पहुंचाता है। वैसे भारत में एडवरटाइजिंग का इतिहास काफी पुराना है। सन 1950 से लेकर एडवर्टाइजिंग एजेंसियां इस क्षेत्र में काम कर रही है। इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता है की मल्टीनेशनल कंपनीयो के भारत में पदार्पण से विज्ञापन इंडस्ट्रीज का कारोबार बढ़ा है।



 यही कारण है कि इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग में भी तेजी से उछाल आया है।धीरे-धीरे यह मांग बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। इस क्षेत्र में वही लोग सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं, जिनमें कल्पनाशीलता तथा चुनौतीपूर्ण काम को झट से करने की क्षमता हो।

 10+2 के बाद रखे कदम
 विज्ञापन इंडस्ट्रीज में प्रशिक्षण लोगों की मांग हमेशा से रहती है, इसीलिए विज्ञापन से संबंधित कोर्स भी बाजार में मौजूद है । इन्हें करने के बाद इस क्षेत्र में पहचान बना सकते हैं। यदि आप प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक है, तो आपको कम से कम 10+2 होना अनिवार्य है । इसके पश्चात आप दाखिला लेने के योग्य हो जाते हैं । वहीं अन्य कोर्सो के लिए स्नातक स्तर के लोगों की मांग की जाती है।

 कोर्स के दौरान छात्रों को पर विज्ञापन, विज्ञापन के प्रकार
,सेल्स प्रमोशन, ब्रांड इक्विटी ,मार्केटिंग टूल्स, पंच लाइन लिखने, काॅपी राइटर , मीडिया प्लानिंग एव मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है

 व्यापक है कार्यक्षेत्र
एडवरटाइजिंग एकऐसा क्षेत्र है। जिसका कार्य बहुत फैला हुआ है। इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। ऐसा कुछ बारे में आइए जानें विस्तार से-


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link