सफर में है। रिश्तेदार के घर में है या पड़ोस के पार्क में बैठे हैं। किताब पढ़ने की इच्छा है, तो साथ लेकर घूमने के झंझट से मुक्त हो जाएं और ऐप आजमाए।
तकनीक के दौर में जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है, वही वर्तमान में किताबों का स्वरूप
बदल गया है। इन्हें आज पढ़ने के साथ-साथ सुना भी जा सकता है। हम आसानी से इन्हें अपने लैपटाप या स्मार्टफोन के जरिए सुन या पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर ढेरों ऐसी वेबसाइट हैं जिनपर आपको ऑडियो बुक्स के बहुत ही बेहतर संग्रह मिल जाएंगे।
आधुनिकता के दौर में जहां सब कुछ डिजिटल करने की बहुत तेज है।ऐसे में किताबें भी इससे अछूती नहीं रह गई है। ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स ईसी के उदाहरण है।इ- बुक का मतलब होता है, इलेक्ट्रॉनिक बुक, जिसे एक डिजिटल डॉक्युमेंट की तरह स्मार्टफोन या लैपटॉप पर पढा जा सकता है ।ये पुस्तकें कई फाइल फॉर्मेट में होती हैं, जिसमें pdf ( पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट), xps आदि शामिल है । इनमें पीडीएफ सर्वाधिक प्रचलित है। वहीं दूसरी ओर आज ऑडियो बुक्स भी काफी प्रचलित हो रही है, खासकर बच्चों और नौजवानों में। इस तरह की किताबों को सुना जा सकता है।
अमेजन की ऑडियो बुक वेबसाइड पर भी प्रीमियम टाइटल वाली किताबों के साथ साथ अन्य किताबों की ई-बुक्स और की सुविधा देने वाली वेबसाइट में "Audible" एक बड़ा नाम है। इस वेबसाइट पर ई-बुक्स का बेहद ही शानदार संकलन है। इस वेबसाइट पर करीब 10,000 ई-बुक्स है। Audible आपको 30 दिनों के मुक्त ट्रायल की सुविधा भी देता है, जिसमें आपको पहली बुक मुफ्त में मिलेगी।
"लिब्रिबॉक्स" पब्लिक डोमेन से आप एकदम मुफ्त में ऑडियो बुक को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन यहां आपको नई बेस्ट सेलर्स बुक्स नहीं मिलेगी। "Audible" के मुकाबले 'लिब्रिबॉक्स' पर किताबों का संकलन भी काफी कम है। 'लिब्रिबॉक्स' पर कई अच्छी किताबें भी हैं, जिनके ऊपर कॉफी राइड का भी कोई बंधन नहीं है । 'लिब्रिबॉक्स' से आप बुक्स को डाउनलोड करके, किसी भी अन्य डिवाइस में काफी कर सकते हैं। Google Play Store पर लिब्रिबॉक्स का मोबाइल ऐप भी मौजूद है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
ऑडिबल' की तरह "Downpour" से ऑडियो बुक्स को सुनने या डाउनलोड करने के लिए भी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इस साइट पर 12.99 डॉलर प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज वसूला जाता है, इससे आपको एक क्रेडिट मिलता है। इस क्रेडिट से आप एक ऑडियो बुक को डाउनलोड कर सकते हैं ।यदि आप और बुक्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको क्रेडिट ज्यादा खरीदने होंगे। Downpour पर कुछ ऐसी किताबे हैं जिन्हें केवल जिन्हें केवल अमेरिका के लोग भी डाउनलोड कर सकते हैं
ओपन कल्चर 'Openculture' पर केवल 900 ऑडियो बुक्स का संकलन मौजूद है। इस पर मौजूद सारी ऑडियो बुक्स काफी उम्दा किस्म की है ।यहां से आप सभी किताबों के ऑडियो को एकदम मुक्त में सुन और डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर केवल क्लासिक और एजुकेशनल ऑडियो बुक्स को ही संकलित किया गया है। यहां से आप शेक्सपियर, जेम्स जाॅयस, जेन ऑस्टेन और डोयल आदि की कई ऑडियो बुक्स को एकदम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्क्रिबल 'Scribl' को पहले पोडियोबुक्स के नाम से भी जाना जाता था। इस साइट पर न केवल ऑडियो बुक्स उपलब्ध है, बल्कि यहां पर आपको ई-बुक्स और पॉडकास्ट भी मिल जाएंगे । इस साइट से ऑडियो बुक या ई-बुक खरीदने के लिए पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। स्क्रिबल पर आप किसी भी किताब को स्टार रेटिंग भी दे सकते हैं। स्क्रिबल का उपभोक्ताओं को स्टार रेटिंग विकल्प उपलब्ध कराने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि कम लोकप्रिय किताब की बाजार में कीमत न बढ़े। इस साइट पर किताबों की कीमत स्टार रेटिंग के आधार पर बढ़ाई जाती है।इस साइट से डाउनलोड की गई ऑडियो बुक किसी भी मीडिया Player और स्पेशल ऑडियो बुक App में चल जायेगी। स्क्रिबल ऑडियो बुक्स का अच्छा संचयन है।
तकनीक के दौर में जहां सब कुछ डिजिटल हो रहा है, वही वर्तमान में किताबों का स्वरूप
बदल गया है। इन्हें आज पढ़ने के साथ-साथ सुना भी जा सकता है। हम आसानी से इन्हें अपने लैपटाप या स्मार्टफोन के जरिए सुन या पढ़ सकते हैं। इंटरनेट पर ढेरों ऐसी वेबसाइट हैं जिनपर आपको ऑडियो बुक्स के बहुत ही बेहतर संग्रह मिल जाएंगे।
ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स क्या होती है ???
आधुनिकता के दौर में जहां सब कुछ डिजिटल करने की बहुत तेज है।ऐसे में किताबें भी इससे अछूती नहीं रह गई है। ई-बुक्स और ऑडियो बुक्स ईसी के उदाहरण है।इ- बुक का मतलब होता है, इलेक्ट्रॉनिक बुक, जिसे एक डिजिटल डॉक्युमेंट की तरह स्मार्टफोन या लैपटॉप पर पढा जा सकता है ।ये पुस्तकें कई फाइल फॉर्मेट में होती हैं, जिसमें pdf ( पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट), xps आदि शामिल है । इनमें पीडीएफ सर्वाधिक प्रचलित है। वहीं दूसरी ओर आज ऑडियो बुक्स भी काफी प्रचलित हो रही है, खासकर बच्चों और नौजवानों में। इस तरह की किताबों को सुना जा सकता है।
ऑडिबल पर कैसे ऑडियो बुक को सुने?????
अमेजन की ऑडियो बुक वेबसाइड पर भी प्रीमियम टाइटल वाली किताबों के साथ साथ अन्य किताबों की ई-बुक्स और की सुविधा देने वाली वेबसाइट में "Audible" एक बड़ा नाम है। इस वेबसाइट पर ई-बुक्स का बेहद ही शानदार संकलन है। इस वेबसाइट पर करीब 10,000 ई-बुक्स है। Audible आपको 30 दिनों के मुक्त ट्रायल की सुविधा भी देता है, जिसमें आपको पहली बुक मुफ्त में मिलेगी।
लिब्रिबॉक्स से कैसे ऑडियो बुक डाउनलोड करें या सुनें??
"लिब्रिबॉक्स" पब्लिक डोमेन से आप एकदम मुफ्त में ऑडियो बुक को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा, लेकिन यहां आपको नई बेस्ट सेलर्स बुक्स नहीं मिलेगी। "Audible" के मुकाबले 'लिब्रिबॉक्स' पर किताबों का संकलन भी काफी कम है। 'लिब्रिबॉक्स' पर कई अच्छी किताबें भी हैं, जिनके ऊपर कॉफी राइड का भी कोई बंधन नहीं है । 'लिब्रिबॉक्स' से आप बुक्स को डाउनलोड करके, किसी भी अन्य डिवाइस में काफी कर सकते हैं। Google Play Store पर लिब्रिबॉक्स का मोबाइल ऐप भी मौजूद है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
डाउनपोर से कैसे ऑडियो बुक डाउनलोड करें या सुनें??
ऑडिबल' की तरह "Downpour" से ऑडियो बुक्स को सुनने या डाउनलोड करने के लिए भी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इस साइट पर 12.99 डॉलर प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन सर्विस चार्ज वसूला जाता है, इससे आपको एक क्रेडिट मिलता है। इस क्रेडिट से आप एक ऑडियो बुक को डाउनलोड कर सकते हैं ।यदि आप और बुक्स डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको क्रेडिट ज्यादा खरीदने होंगे। Downpour पर कुछ ऐसी किताबे हैं जिन्हें केवल जिन्हें केवल अमेरिका के लोग भी डाउनलोड कर सकते हैं
ओपन कल्चर से कैसे ऑडियो बुक डाउनलोड करें या सुनें??
ओपन कल्चर 'Openculture' पर केवल 900 ऑडियो बुक्स का संकलन मौजूद है। इस पर मौजूद सारी ऑडियो बुक्स काफी उम्दा किस्म की है ।यहां से आप सभी किताबों के ऑडियो को एकदम मुक्त में सुन और डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर केवल क्लासिक और एजुकेशनल ऑडियो बुक्स को ही संकलित किया गया है। यहां से आप शेक्सपियर, जेम्स जाॅयस, जेन ऑस्टेन और डोयल आदि की कई ऑडियो बुक्स को एकदम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
स्क्रिबल पर कैसे ऑडियो बुक डाउनलोड करें या सुनें??
स्क्रिबल 'Scribl' को पहले पोडियोबुक्स के नाम से भी जाना जाता था। इस साइट पर न केवल ऑडियो बुक्स उपलब्ध है, बल्कि यहां पर आपको ई-बुक्स और पॉडकास्ट भी मिल जाएंगे । इस साइट से ऑडियो बुक या ई-बुक खरीदने के लिए पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। स्क्रिबल पर आप किसी भी किताब को स्टार रेटिंग भी दे सकते हैं। स्क्रिबल का उपभोक्ताओं को स्टार रेटिंग विकल्प उपलब्ध कराने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि कम लोकप्रिय किताब की बाजार में कीमत न बढ़े। इस साइट पर किताबों की कीमत स्टार रेटिंग के आधार पर बढ़ाई जाती है।इस साइट से डाउनलोड की गई ऑडियो बुक किसी भी मीडिया Player और स्पेशल ऑडियो बुक App में चल जायेगी। स्क्रिबल ऑडियो बुक्स का अच्छा संचयन है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link