अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2020-10-30

Bekar Ho Chuke Cosmetic Ka Upyog Or Prayog Kaise Kare Tips

Bekar Ho Chuke Cosmetic Product Ka Upyog, Istemal Or Prayog Kaise Kare Tips




एक्सपायर कॉस्मेटिक्स का पैसा वसूल फंडा


महंगे कॉस्मेटिक्स का एक्सपायर हो जाना हमें काफी झटका देता है और इसे फेंकने में भी हमें काफी तकलीफ होती है। क्यों न इसे दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में सोचें?



एक्सपायर्ड हो चुके महंगे कॉस्मेटिक्स को फेंकने की हैं,

बजाय दोबारा इस्तेमाल करने के बारे में कभी सोचा है

क्या? यदि नहीं तो इसे फेंकने से पहले इन तरीकों पर भी गौर कर लें-

एक्सपायर हो चुके परफ्यूम त्वचा को नुकसान पहुंचाते है।

 मगर घर में खुशबू बिखेरने के काम में तो ये आ ही सकते हैं। आप इसे रूम फ्रेशनर या बाथरूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। परफ्यूम की खाली बोतल को शूज रैक या कपड़े की अलमारी में रखने से महक बनी रहेगी। इसी तरह एक्सपायर हो चुके फेशियल टोनर से आप टाइल्स, मिरर या टेबल साफ कर सकती हैं। इसके अलावा लेदर की चीजें जैसे, हैंडबैग्स, सोफा, बेल्ट, जूते की साफ-सफाई कर सकती हैं। ये एक अच्छा क्लीनर की तरह काम करता है।


ब्लैकजेल आईलाइनर से आप अपने फुटवियर को चमका सकती हैं। ब्लैक कलर के फुटवियर पर कई बार खरोंच के निशान पड़ जाते हैं। इसे ढकने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।


यदि मेकअप ब्रश सख्त होने लगे हों, तो उसे फेंकने की

बजाय सहेजकर रखें। कीबोर्ड और ऐसी ही छोटी-छोटी

चीजों को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर

सकती हैं।

खराब हो चुके आईशैडोज से आप नेल पेंट तैयार कर

सकती हैं। इसके लिए आप आईशैडो को पीसकर क्लीयर नेल पेंट में डालें और अपने मनपसंद रंग की नेलपेंट तैयार कर लें। आप इसका उपयोग आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोजेक्ट को बनाने में भी कर सकती हैं। शैंपू का इस्तेमाल आप कपड़े धोने के लिए कर सकती हैं। इससे कपड़ों से खुशबू भी आती रहेगी।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link