अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-03-14

samsung galaxy m2s review in hindi

गैलेक्सी एम02एस


सैमसंग ने हाल ही में अपना यह

बजट स्मार्टफोन पेश किया है।

इसमें 6.5 इंच का एचडीप्लस

टीएफटी डिस्प्ले है। फोन वाटर

ड्रॉप नॉच स्टाइल में आता है।

बैक पैनल पर टेक्स्चरडिजाइन दिया गया है।

बेहतरफिनिशिंग की वजह से यह आपको पसंद

आएगा।यह 3जीबी रैम +32जीबी स्टोरेज

और 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज में आते हैं।

इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की

मदद से बढ़ाया जा सकता है।फोन क्वॉलकॉम

स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसरपर चलता है। यहएंट्री


लेवल प्रोसेसर है ।बेसिक टास्क को अच्छे से

हैंडल करता है।आमतौरपरब्राउजिंग, एप्स

ओपन होने में किसी तरह की परेशानी नहीं आती

है।इसपरनॉर्मलगेम्सभी अच्छे से चलते हैं।

यह सैमसंग के वनयूआइ2.5 परचलता है,

जोएंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम परबेस्ड है।

कैमरे की बात करें, रियर पैनल पर 13एमपीका

प्राइमरी, 2एमपीका मैक्रो और 2एमपीका डेप्थ

सेंसरदिया गया है। फोन के कैमरे में कई तरह के

मोड्स जैसे कि मैक्रो मोड, लाइव फोकस मोड,

ब्यूटी मोडजैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियर कैमरे में

एचडीआरसपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी के लिए

इसमें 5एमपीका कैमरा दिया गया है। सेल्फी

कैमरे में भी आपको प्रोमोड, लाइवफोकस

मोड और मैक्रो मोड देखने को मिलता है।


रोशनीकी स्थिति में रियर कैमरे से ठीक-ठाक

तस्वीरें आती हैं। हालांकि इसमें डेडिकेटेड नाइट

मोड फीचर नहीं है। फ्रंट कैमरे से भी रोशनीकी

स्थिति में बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं।फोन में

5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दीगईहै, जो

15 वॉटफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।बैटरी

एक दिन आसानी से चल जातीहै। इसमें यूएसबी

टाइप सी, 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स

दिए गए हैं। इसकीशुरुआती कीमत 8,999

रुपये है। बजटरेंज में फोन की तलाश कररहेहैं,

तो एक विकल्पहो सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link