अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-04-18

voter card download kaise kare | e voter card download kaise kare | voter id card download kaise kiya jata hai tarika in hindi

 E Voter Card Download

वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें या ई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें तरीका विधि इन हिन्दी?


voter i card kaise download karen

ऐसे डाउनलोड करें वोटर आई डी


आधारकार्ड की तरह अब आप वोटर आइडी कार्ड को भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए देशभर में

इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडी कार्ड की सुविधा शुरू करदी गईहै ।चुनाव आयोग की वेबसाइट से डिजिटल वोटर आइडी कार्ड को आसानी से डाउनलोड

कर सकते हैं। यह वोटर आइडी कार्ड का

डिजिटल वर्जन है। अगर आप चाहें, तो

इसे डिजिटल लॉकर

में भी सुरक्षित रख

सकते हैं। आइए

जानते हैं इससे जुड़ी

महत्वपूर्ण बातें...


● डिजिटल वोटर Voter

कार्ड डाउनलोड करने

की सुविधा दो चरणों में दी गई है। पहला

चरण 25 से 31जनवरीतक का है। इस

दौरान केवल नये वोटर्स ही डिजिटल वोटर

कार्ड को डाउनलोडकरपाएंगे।वहीं दूसरे

चरण कीशुरुआत 1फरवरी से होगी,

जिसमें सभीवोटर्स अपने वोटरआइडीको

डिजिटल रूप में डाउनलोडकरसकेंगे।

डिजिटल वोटर आइडी कार्ड के लिए

मोबाइल नंबरचुनाव आयोग की वेबसाइट

पररजिस्टर्डहोनाजरूरी है। यदि मोबाइल

नंबररजिस्टर्ड नहीं है, तो पहले आपको उसे

रजिस्टर्ड कराना होगा।इसे ऑनलाइन

चुनाव आयोग की वेबसाइट परजाकर कर

सकते हैं।


● वोटरकार्ड की डिजिटल कॉपी को

वोटरहेल्पलाइन एप या फिर आधिकारिक

वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा

सकता है। यदि फोन में एप नहीं है, तोइसे

डाउनलोड कर सकते हैं।


● लॉगइन करने के बाद आपको डाउनलोड

ई-ईपीआइसी का विकल्प दिखेगा । उसके

बाद मोबाइल नंबरया वोटरकार्डनंबर

डालकरआपपीडीएफ फॉर्मेट में अपने

वोटरकार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

पीडीएफ फाइल में एक क्यूआरकोडभी


दिखेगा, जिसे स्कैन करके पूरी डिटेल देखी

जा सकेगी। नये मतदाताओं को उनके वोटर

आइडीकार्डकीहार्ड कॉपीभी मिल जाएगी।


● डिजिटलीकरण यह सुनिश्चित करने के

लिए है कि मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने

में कोईदेरीनहो, क्योंकि फिजिकल कार्ड

को प्रिंटकरने औरमतदाता तक पहुंचने

में काफी समय लग जाता है।

डिजिलॉकरपरभी डिजिटल वोटर

आइडी कार्ड को सुरक्षित स्टोरकियाजा

सकता है।


आइडी ऐसे करें डाउनलोड


डिजिटल वोटर आइडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट

https://voterportal.eci.gov.in या फिर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (एनवीएसपी) के लॉगइन पेज https://www.nvsp.in/Account/Login परजाएं।


● वोटर आइडी को डाउनलोड करने के

लिएएकाउंट बनाना पड़ेगा।मोबाइल

नंबरया फिरईमेल आइडीके जरिए

अपनाएकाउंट बना सकते हैं। अगर

आपके पास पहले से ही एकाउंट है, तो

आपकोईपीआइसीनंबर या फिरफॉर्म

रेफरेंस नंबरदर्ज करना पड़ेगा।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरपर

एक ओटीपीआएगा, जिसे वेब पोर्टल

परदर्जकरना होगा।


● इसके बाद डिजिटल वोटर आइडी

को डाउनलोड करने के लिए आपको

ई-ईपीआइसी के विकल्प परक्लिक

करना होगा। फिरवोटर आइडी

कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोडहो

जाएगा, जिसे आप आसानी से प्रिंट

करा सकते हैं।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link