अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-05-14

How To Care Of Plants At Home With Gadgets In Hindi

गर्मियों में गैजेट्स रखेंगे पौधों का ध्‍यान

गर्मियों में अपने घर में लगे पौधों की देखरेख के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नही है। अब गैजेट्स की मदद से आप पौधो की हरियाली को बनाए रख सकते है।

गर्मियों में घर में लगे पेड-पौधों का विशेष रूप से ध्‍यान रखना पडता है। अब कुछ ऐसे स्‍मार्ट प्‍लांटर (गमले) है, जो तय समय पर खुद ही पौधों को पानी दे सकेंगे।
1.
2.
3.
4.

5.
प्‍लांटी एक इंटरनेट से जुडा पॉट (गमला) है । यह हाईटेक गमला पानी की स्थिति, तापमान, रोशनी आदि की जानकारी स्‍वत:  देता है। अगर आपने ज्‍यादा धूप में पौधों को रखा है, तो प्‍लांटी ऐप पर अपडेट मिलेगा। इसमें आप पानी भी स्‍टोर कर सकते है। इसी तरह कोरिया की एक कंपनी ने घरों में सजावट के लिए रेनी पॉट बनाया है। इसमें ऊपर की ओर एक बादल बना है, जिसके जरिए आपको पौधों में पानी डालना होता है। इसमें आप पानी भरकर रख सकते है। इसके बाद इसमें से धीरे-धीरे पौधों पर पानी गिरता रहेगा। पानी खत्‍म होने पर ऐप पर सूचना भी मिल सकती है। इसे दीवारों पर भी लगाया जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 1,037 रुपये है। चीन की कंपनी कोबाची ने भी पौधों के लिए खास वाई-फाई सेंसर बनाया है। आपको केवल इसे गमलों से जोडकर रखना होगा। इसके बाद यह अपने पौधे की स्थिति का विश्‍लेषण कर पानी, और मिट्टी की जानकारी दे देगा। इसकी कीमत लगभग 6,420 रुपये है। क्‍लैरी कंपनी ने एक ऐसा स्‍मार्ट पॉट बनाया है, जो न केवल गमले का बल्कि घर में एयर प्‍यूरिफायर का भी काम करेगा। इसके ऐप से आप घर में प्रदूषण व वायु गुणवत्‍ता की भी जॉच कर सकते है। इसके ऊपरी हिस्‍से में गमला है, जिसमें आप घर की सुंदरता बढाने के लिए कोई भी पौधा लगा सकते है। आईग्रो कंपनी ने घरों के अंदर पौधों को लगाने के लिए एक एलईडी हर्बल किट बनाई है । इसमें लाल, नीले और सफेद रंग की एलईडी लाइट्स है, जो तय समय के लिए पौधों को रोशनी देती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link