अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-05-01

What Is Features Of Samsung Galaxy S8 In Hindi

1.यूजर का चेहरा पहचान लेगा आईफोन-8

2.ड्यूअल सिम सपोर्ट के साथ होगा आईफोन-8

3.आईफोन-8 और सैमसंग में नही होगा होम बटन

आईफोन-8 और सैमसंग गैलेक्‍सी S8  की कीमतों में भी कडा मुकाबला है। संभावित कीमतों पर गौर करेंतो एप्‍पल आईफोन-8 के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 70 हजार रूपये तय है। भारतीय बाजार के हिसाब से और दूसरे वेरिएंट की कीमते अलग हो सकती है। सैमसंग गैलेक्‍सी S8 ऐज की कीमतें 57,591 हो सकती है। रंग की बात करेंतो आईफोन-8 पांच रंगों में होगा,जबकि गैलेक्‍सी  S8 व्‍हाइटब्‍लैकगोल्‍डब्‍लूग्रीन और पिंक कलर में मौजूद होगा।

 

 

जल्‍द ही बडी मोबाइल निर्माता कंपनियो के बीच टक्‍कर हाने वाली है । एप्‍पल ‘आईफोन-8’ को लेकर तैयार हैतो सैमसंग ‘गैलेक्‍सी एस8’ के साथ। दोनों फोन में कई फीचर हैजो एक जैसे है। अब देखता होगा कि कौन-सा हैंडसेट भारतीय ग्राहको को अपनी ओर रिझाने में सफल होगा।


ये मुकाबला दिलचस्‍प होगा

 

एप्‍पल ने आईफोन-7 की सफलता के बाद आईफोन-8 की लॉन्चिग की तैयारी कर ली हैतो सैमसग ने भी गैलेक्‍सी S8  की लॉन्‍च डेट जारी कर दी है। 29 मार्च को सैमसंग गैलेक्‍सी S8 दुनियाभर में लॉन्‍च होगा। ‘8’ जनरेशन के इन दोनों फोन्‍स की टक्‍कर शानदार होगीक्‍योकि दोनों ही कंपनियां इन स्‍मार्टफोन्‍स को नए अवतार के रूप में उतारना चाहती है। अगर एप्‍पल आईफोन-8 की बात करेंतो इसमें आईफोन-8 की बात करेंतो इसमें आईफोन-7 के मुकाबले कही अधिक फीचर्स दिए गए है। आईफोन-8 में एक खास तरह का फीचर होगा चेहरा पहचानने वाला। एप्‍पल के बाकी फोन थम्‍ब सेंसर के साथ आते हैजो यूजर के अंगूठा लगाने पर ही खुलते है। लेकिनआईफोन-8 फेस सेंसर लगा होगाजो अपने मालिक का चेहरा पहचान लेगा। इस फोन का डिस्‍प्‍ले 5.8 इंच का होगा और इसमें ओएलईडी स्‍क्रीन होगी। इसके अलावा इसमें टच आईडी के साथ कांच के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा होगा। चेहरा पहचानने वाले फीचर के लिए फोन में लेजर सेंसर और सामने के कैमरा के साथ इनफ्रारेड सेंसर लगे होगे। एप्‍पल ने आईफोन-8 की बॉडी में बडा बदलाव किया है। इसकी बॉडी एल्‍यूमीनियम की बजाय ग्‍लास और स्‍टेनलेस स्‍टील की होगीजैसी ‘आईफोन-4’ की थी। आईफोन-8 में ड्यूअल लेंस 3कैमरा होगा । इसी के साथ प्‍लास्टिक OLED  स्‍क्रीन के साथ कर्व्‍ड ग्‍लास की केसिंग की जाएगी। आईफोन-8 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। रिपोट् र्स के अनुसारइसकी स्‍क्रीन 5 इंच और 5.8 इंच की होगी।5.8इंच वाली स्‍क्रीन पर ग्‍लास के ही एरिया में टच आईडी फिंगर प्रिंट सेंसर होगें। इसके अलावा आईफोन-8 में होम बटन नही होगा।

1.

2.

3.

4.

5.

 

 

सूत्रों के अनुसारयह फोन सितंबर में लॉन्‍च होगा। इस फोन के लिए एप्‍पल ने ताइवान स्थित lite-On सेमिकंडक्‍टर फर्म के साथ डील की हैजिसने आईफोन-8 के लिए फास्‍ट वायरलेस चार्जिंग पाट् र्स तैयार किए है। इससे चार्जिंग फीचर इतना हाईटेक होगा कि ये फोन चार्जिंग पोर्ट से दूर होने पर भी चार्ज हो जाएगा । उधर एप्‍पल एक और बडा बदलाव अपने इस नए स्‍मार्टफोन में करने जा रही है।

आईफोन-8 ड्यूअल सिम सपोर्ट होगा। फोर्ब्‍स की रिपोर्ट के अनुसारएप्‍पल ने चीन के इंटलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में ड्यूअल सिम कार्ड फीचर के लिए पेटेंट करा रहा हैजिससे वो सिंगल सिम की बजाय ड्यूअल सिम फोन तैयार करेगा। आईफोन-8 आईपी 68 तकनीक से लैस होगा। फिलहाल सैमसंग एस7 इस तकनीक से लैस है। आईपी 68 तकनीक आईफोन को पानी और धूल-मिट्टी अवरोधक बनाएगी।

वही सैमसंग ने भी गैलेक्‍सी एस8 को नए बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी की है। सैमसंग ने ‘मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस 2017में इस फोन की तस्‍वीर पेश की है। एप्‍पल की तरह सैमसंग ने भी इस फोन में होम बटन को रिप्‍लेस कर दिया है। सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 बेजल-लेस डिस्‍प्‍ले के साथ लैस होगाजिसकी पिक्‍सल डेनसिटी 806 पीपीआई होगी।सेल्‍फी कैमरा का लेंस डिस्‍प्‍ले के ऊपर प्‍लेस किया गया है। यह फोन 5 इंच और 6 इंच के दो डिस्‍प्‍ले वेरिएंट के साथ आएगा। गैलेक्‍सी एस8 में स्‍नैपड्रैगन 835 2.5GHz या 2.3GHz   प्रोसेसर हो सकता हैसाथ  ही 8/6 जीबी की रैम हो सकती है ।

 

 

इसके अलावा फोन के पिछले हिस्‍से पर ऊपर की तरफ मध्‍य में 12 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। लोगो बीच में है। इसके निचले हिस्‍से में यूएसबी टाइप-सी पोर्अ के साथ स्‍पीकर ग्रिल है। सैमसंग गैलेक्‍सी एस8 में 5.7 इंच और 6.2 इंच का डिस्‍प्‍ले होगा। स्‍टोरेज की जहां तक बात हैतो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज दी जा रही है। बैटरी 3000 से 3500 एमएएच के बीच की होगीजिसकी परफॉमेंस ऑप्टिमाइजेशन के कारण बेहतर होगी। फ्रंट कैमरा मेगापिक्‍सल का होगा। फ्रंट कैमरा मेगापिक्‍सल का होगा। स्‍मार्टफोन में डीईएक्‍स तकनीक के साथ आएगाजिसकी मदद से आप डिवाइस को मिनी एंड्रॉयड कंप्‍यूटर में तब्‍दील कर पाएंगे। इसमें बडा डिस्‍प्‍ले हैजिसमें बेजल बेहद ही पतला है। होम बटन नही है। फिंगरप्रिंट स्‍कैनर पिछले हिस्‍से पर कैमरे के बगल में मौजूद है। लोगों भी पिछले हिस्‍से पर है यानी फ्रंट पैनल पर डिस्‍प्‍ले के अलावा  कुछ भी नही है। पिछले हिस्‍से पर ऊपर की तरफ मध्‍य में 12 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। लोगो बीच में है। गैलेक्‍सी एस8 के निचले हिस्‍से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ स्‍पीकर ग्रिल है।   

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link