अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-06-12

Naukari Ya Career Me Promotions Kaise Kare Ya Pane Ke Upay Ya Tarakki

Naukari Ya Career Me Promotions Kaise Kare, Kare Trick Aur Upay



प्रोफेशनल लाइफ में हर कोई आगे बढना चाहता है, लेकिन कई बार छोटे-छोटे कारणों की वजह से प्रमोशन नही मिल पाता।प्रमोशन के लिए खुद को साबित करें।

 प्रोफेशनल में प्रमोशन पाने के लिए हर कोई जी-तोड मेहनत करता है, लेकिन सबको प्रमोशन नहीं मिल पाता । हमेशा ध्‍यान रखें कि आपकी संस्‍था आपका प्रमोशन तभी करेगी, जब व‍ह सुनिश्चित कर लें कि आपको जो काम दिया जाएगा, उसमें कंपनी को कोई जोखिम नहीं, बल्‍कि फायदा है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने ज्ञान, दक्षता से यह साबित कर दें कि नए पद को संभालने के लिए आप पूरी तरह से तैयार है। जब भी आप प्रमोशन की बात के लिए बॉस के पास जाएं, तो अगले दो से पांच साल में अपने करियर को लेकर आकांक्षाएं, पद की चाहत आदि के बारे में पहले से ही तय कर लें। अन्‍यथा बॉस के पूछने पर आप सही ढंग से जवाब नही दे पाएंगे।
1.
2.
3.
4.

5.

बासॅ से प्रमोशन की बात करते समय, पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों फीडबैक सुनने के लिए तैयार रहे।ऑफिस की कैंटीन और कैंपस में ज्‍यादा समय बर्बाद न करें
प्रमोशन केवल काम पर ही नहीं, बल्कि आपके व्‍यवहार को ध्‍यान में रख कर भी दिया जाता है। 

Promotion Ke Liye Har Situation Me Kam Kare...


प्रमोशन का सबसे पहला हकदार वहीं होता है, जो किसी भी परिस्थिति में काम को करने में माहिर हो। ऐसे कर्मचारी को न सिर्फ सहकर्मी बल्कि बॉस भी पसंद करते है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने काम के साथ दूसरों के काम को भी समझें और ऑलराउंडर बनें। 

Office Time Only Works


 क्‍या आप भी उन लोगों में से है, जो ऑफिस में पूरी मेहनत के साथ काम करते है, फिर भी प्रमोशन के मामलें में पिछड जाते है। ज्‍यादातर लोगों की जॉब में प्रमोशन नहीं मिलने के पीछे बहुत मामूली वजह होती है, लेकिन उन वजहों से अनजान होने के कारण उन्‍हें इस समस्‍या से जूझना पडता है। अपने सहकर्मियों के साथ व्‍यावहारिक तौर पर ठीक न होना प्रमोशन के साथ-साथ सामाजिकता रखने में भी बडी बाधा बनता है। यदि रखिए कंपनी आपको काम करने के पैसे देती है, आराम फरमाने के नही। ज्‍यादातर कंपनियों में वर्किंग टाइम 8 घंटे काम करते है?? 
अगर नहीं, तो आपको यह सोचना होगा कि बाकी वक्‍त आप कहां दे रहे है?  आपको ऑफिस में काम करना है, खासकर तब जब आपका कोई हेड आप पर नजर बनाए हुए हो। लगातार काम करते-करते खुद में और सहकर्मियों से भी कभी-कभी हतोत्‍साह की स्थिति आ जाती है। यह भी प्रमोशन में दूसरी बडी बाधा है। अगर आप किसी काम को तेजी के साथ और बेहतर ढंग से करते है, तो आपके बॉस का ध्‍यान काम के मामले में पहले आप पर जाएगा। इससे आपका बॉस खुश होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link