अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2017-06-29

How Does Make Career In SME Banking In Hindi-SME Banking Me Career Kaise Banaye

एसएमई बैंकिंग मे रोजगर के मौके

 भारत कॉमर्स और को-ऑपरेटिव बैंक की 67 हजार से अधिक शाखा है। जाहीर है, इससे कॉर्पोरेट सेक्टर मे नई-नई नौकरियां सामने आ रही है।
भारती बैंकिंग और वित्त उद्योग समय के साथ-साथ तेजी से विकासशीत कर रही है। इससे रोजगार के भरपुर मौका युवाओ को मिलने वाले है। वैश्वीकरण के दौर मे सिर्फ भारतीय अर्थशास्त्र मे अभूतपूर्व बदलाव आया है, बाल्की इसने भारती कॉर्पोरेट सेक्टर को भी नई दिशा प्रदान की है। कई बैंको ने अपने एसएमई बैंकिंग यानी स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइज सेक्टर भी खोल दिये है। अगर आप भी कॉर्पोरेट सेक्टर मे अपने करियर को नया आयाम देना चाहते है, तो एसएमई बैंकर के रूप मे करियर का आगाज कर सकते है। इसी के मद्देनजर कुछ प्रोफेशनल कोर्स प्रचलन मे आ गये है। साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का शुरू किया गया ट्रेडज मे भी आप आवेदन कर सकते हैं।

क्या है एसएमई बैंकिंग 

एसएमई बैंकिंग यानी स्मॉल और मीडिम इंटरप्राइजेज बैंकिंग, यह बैंकिंग सेक्टर उन व्यापारियो के लिए काम करता है या उन्हे ऋण(उधार) अथवा फंडिंग देता है जो देश या विदेश मे छोटा या मिडिल व्यवसाय चला रहे है या शुरू करने की सोच रहे है। एसएमई जनरल बिजनेस फाइनेंस मार्केट के मुख्य कार्यो का प्रतिनिधित्व भी करता है।


करियर की संभावनाएं 

भारत मे चल रहे है सरकारी बैंको के साथ-साथ अधिकतर निजी बैंको ने भी एसएमई के लिये एक अलग-अलग तरह का प्लैटफ़ॉर्म तैयार किया है, ताकी छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायो  को इसका भरपुर लाभ मिल सके।जैस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ट्रेडेक्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसएमई कनेक्ट, मुद्रा फाइनेंस, एचडीएफसी एसएमई बैंकिंग आदि। इसके अलावा एक्यूटस बैंक जैस कई और स्मॉल फाइनेंस बैंक भी देश मे खुल गए है। जो की खास रोजगार उपलब्ध करा रहे है।


पाठ्यक्रम के बारे मे

ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस एक साल का कोर्स है। इसके तहद बैंकिंग ऑपरेशन, ट्रेड फ़ाइनेंस, ट्रेड फाइनेंस, फॉरेक्स, फाइनेंस एसएमई जैस सब्जेक्ट पढ़ाया व सिखाया जाता है। इस कोर्स मे स्टूडेंट्स कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के साथ, ट्रेड कम्युनिकेशन और शेयर मार्केट मे किस तरह काम होता है उसका प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्र एक पेशेवर बैंकर और व्यापारी कैसे बने और किसी भी आपात स्थिति व परिस्थिति मे किस तरह काम करे इसकी भी भलीप्रकार से प्रशिक्षण दी जाती है। ताकी बैंकर्स से मिले या लीडरशिप सामिल जैस प्रोफेशनल एवेंट्स को वह पुरी तरह हैंडिलिंग कर सके।

Salary Package

20-30 हजार रुपये प्रत्येक महीने सैलरी शुरुआत मे मिल सकती है।

Main Institute Of Education

Indira Gandhi Open University, New Delhi
www.ignou.ac.nic

TKWS Institute Of Banking And Finance,  New Delhi
www.tkwsibf.org

Manipal University, Karnatak
www.manipal.edu

Simbiososis International University, Mumbai
www.siu.edu.in

Eligibility (पात्रता)

स्नातक और किसी भी स्ट्रीम से अंतिम साल के छात्रों बैंकिंग और वित्त के इस पाठ्यक्रम मे आवेदन कर सकते है और एसएमई बैंकर बनने की राह मे अपना पहला कदम रख सकते है। जिन छात्रों के स्नातक मे कम से कम 50% है। वह भी इस कोर्स मे आसानी से आवेदन कर सकते  है। इस क्षेत्र मे लगातर बढ़ते स्कोप को देखते हुई B.sc (मैथ, बायो), B.A, BBA और BE के स्टूडेंट भी अब रुची ले रहे है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link