अप्रेजल
के दौरान ज्यादातर कंपनियां अपने सटाफ का इंटरव्यू लेती है,जिसके जरिए आपके द्वारा
पूरे साल किए गए काम का अवलोकन किया जाता है।
क्या आप अप्रेजल के लिए तैयार है??
साल का वह अप्रेजल या सैलरी में बढोतरी की बात चल रही हो, बोर्ड परीक्षा
की तैयारी से कम नहीं होता है। इस समय आप बस यही सोच रहे होते है कि अप्रेजल कैसा होगा?? बोनस मिलेगा या नहीं?? कंपनी क्या-क्या नई सुविधाएं जोड रही है?? अप्रेजल से
जुडे ऐसे ही कई सवाल उस समय दिमाग में चलते रहते है। लेकिन सबसे जरूरी होता है, आपका खुद से
पूछना कि क्या आप अप्रेजल के लिए तैयार है?? अप्रेजल के
दौरान ज्यादातर कंपनियां अपने स्टाफ का इंटरव्यू लेती है, जिसके जरिए
आपके द्वारा पूरे साल किए गए काम का अवलोकन किया जाता है।
कब अप्रेजल इंटरव्यू-
अपनी बात रखनेसे पहले अप्रेजल इंटरव्यू के दौरान यह जान लें कि
कंपनी कैसा परफॉर्म कर रही है।
अपने मजबूत एवं कमजोर पक्षों और उनमें सुधार के लिए किए गए प्रयासों
की भी चर्चा कर सकते है।
कंपनी के फायदे की सोचें
उन चीजों पर ध्यान दें, जिससे कंपनीको फायदा
हो, जैसे कि आपके पास भविष्य के लिए किस तरह की योजनाएं और नए विचार
है। आपको काम से जुडे प्रशिक्षण की आवश्यकता हो, तो उसका भी जिक्र करें।
ऐसा करने से आपकी ईमानदारी और संस्थान के प्रति आपकी प्रतिबध्दिता का भी पता चलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link