purane-gadgets-ka-kya-kare-kaise-beche-aur-kaha-par-beche
पुराने गैजेट्स के यहां मिलते हैं बढ़िया दाम
जल्दी-जल्दी गैजेट्स बदलने की आदत के कारण हमारे पास पुराने गैजेट्स इकट्ठे हो जाते हैं। इनकी सही कीमत पाने के लिए इन्हें ऑनलाइन साइट्स पर बेचे दे सकते हैं।
हमारे घर पर कई ऐसे पुराने गैजेट्स होते हैं, जिनका हम प्रयोग भी नहीं करते हैं और सही कीमत न मिल पाने की वजह से हम उन्हें भेजते भी नहीं है। बिना इस्तेमाल के पड़े-पडे हुए कबाड़ में बदल जाते हैं । हालांकि अपने गैजेट्स को कबाड बनने से पहले बेच देना ही बेहतर होगा। इंटरनेट पर कई ऐसी कामगर साइट्स मौजूद हैं, जहां सही कीमत पर अपने भेजे उसको भेज सकते हैं। इस साइट्स में
Me www.sahivalue.com
www.Cashfy.com
www.webuy.com
www.reglobe.com
आदि सम्मिलित है। इन साइट्स
पर आपको आपके घर में पड़े मोबाइल TV लैपटॉप टैबलेट या फिर गेमिंग कंसोल की अच्छी कीमत मिल सकती है।
ऐसे में आप इन गैजेट्स को घर में कबाड़ न बनने दें, बल्कि इन्हें बेचकर कुछ पैसे कमा लें, जो आपके लिए फायदेमंद का सौदा होगा। लोगों द्वारा इन वेबसाइट्स का खासा प्रयोग किया जा रहा है।
Cashify.com
इस वेबसाइट पर आपको फोन की अच्छी कीमत मिल जाएगी। स्मार्टफोंस के मामले में इस साइट पर अन्य साइट्स की तुलना में काफी बेहतर कीमत मिल जाती है।
www.cashify.in पर आपको tv मोबाइल लैपटॉप टैबलेट आईमैक और गेमिंग कंसोल भेजने के ऑप्शन मिलेंगे। आपको यहां जो भी प्रोडक्ट बेचना उस पर क्लिक कर दें।
www.karmarecycling.in
यहां ग्राहक अपने पुराने और डिफेक्टिव स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे गैजेट्स को आसानी से बेच सकते हैं। www.karmarecycling.in अब तक 3060000 गैजेट्स खरीद चुकी हैं, जिसके लिए 15 करोड़ रूपये से ज्यादा की पेमेंट की गई है।
www.moswap.in
पर लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन्स तक बेचे जाते हैं। इसमें कंपनी फ्री पिकअप के साथ ही ग्राहकों को पेमेंट भी करती है।
Reglobe
अगर आप अपने टीवी और गेमिंग गैजेट्स को बेचना चाहते हैं, तो रीग्लोब आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहाँ पर रीसेल वैल्यू काफी अच्छी मिलती है । फिलहाल या साइट को कैश पेंट करते हैं।
www.badly.com
पर बेचने के अलावा सेकंड हैंड और
रिफर्बिस्ड गैजेट्स खरीदे जा सकते हैं। ये आपको मार्केट वैल्यू के साथ काफी सस्ते मिल जाएंगे।
www.atterobay.com
पर न सिर्फ iPhone बल्कि दूसरे स्मार्टफोन भी काफी कम कीमत में मिल जाते हैं।ये साइड खुद पुराने मोबाइल खरीदी और उन्हें ही बेचती भी है।
पुराने गैजेट्स के यहां मिलते हैं बढ़िया दाम
जल्दी-जल्दी गैजेट्स बदलने की आदत के कारण हमारे पास पुराने गैजेट्स इकट्ठे हो जाते हैं। इनकी सही कीमत पाने के लिए इन्हें ऑनलाइन साइट्स पर बेचे दे सकते हैं।
हमारे घर पर कई ऐसे पुराने गैजेट्स होते हैं, जिनका हम प्रयोग भी नहीं करते हैं और सही कीमत न मिल पाने की वजह से हम उन्हें भेजते भी नहीं है। बिना इस्तेमाल के पड़े-पडे हुए कबाड़ में बदल जाते हैं । हालांकि अपने गैजेट्स को कबाड बनने से पहले बेच देना ही बेहतर होगा। इंटरनेट पर कई ऐसी कामगर साइट्स मौजूद हैं, जहां सही कीमत पर अपने भेजे उसको भेज सकते हैं। इस साइट्स में
Me www.sahivalue.com
www.Cashfy.com
www.webuy.com
www.reglobe.com
आदि सम्मिलित है। इन साइट्स
पर आपको आपके घर में पड़े मोबाइल TV लैपटॉप टैबलेट या फिर गेमिंग कंसोल की अच्छी कीमत मिल सकती है।
ऐसे में आप इन गैजेट्स को घर में कबाड़ न बनने दें, बल्कि इन्हें बेचकर कुछ पैसे कमा लें, जो आपके लिए फायदेमंद का सौदा होगा। लोगों द्वारा इन वेबसाइट्स का खासा प्रयोग किया जा रहा है।
Cashify.com
इस वेबसाइट पर आपको फोन की अच्छी कीमत मिल जाएगी। स्मार्टफोंस के मामले में इस साइट पर अन्य साइट्स की तुलना में काफी बेहतर कीमत मिल जाती है।
www.cashify.in पर आपको tv मोबाइल लैपटॉप टैबलेट आईमैक और गेमिंग कंसोल भेजने के ऑप्शन मिलेंगे। आपको यहां जो भी प्रोडक्ट बेचना उस पर क्लिक कर दें।
www.karmarecycling.in
यहां ग्राहक अपने पुराने और डिफेक्टिव स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे गैजेट्स को आसानी से बेच सकते हैं। www.karmarecycling.in अब तक 3060000 गैजेट्स खरीद चुकी हैं, जिसके लिए 15 करोड़ रूपये से ज्यादा की पेमेंट की गई है।
www.moswap.in
पर लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन्स तक बेचे जाते हैं। इसमें कंपनी फ्री पिकअप के साथ ही ग्राहकों को पेमेंट भी करती है।
Reglobe
अगर आप अपने टीवी और गेमिंग गैजेट्स को बेचना चाहते हैं, तो रीग्लोब आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। यहाँ पर रीसेल वैल्यू काफी अच्छी मिलती है । फिलहाल या साइट को कैश पेंट करते हैं।
www.badly.com
पर बेचने के अलावा सेकंड हैंड और
रिफर्बिस्ड गैजेट्स खरीदे जा सकते हैं। ये आपको मार्केट वैल्यू के साथ काफी सस्ते मिल जाएंगे।
www.atterobay.com
पर न सिर्फ iPhone बल्कि दूसरे स्मार्टफोन भी काफी कम कीमत में मिल जाते हैं।ये साइड खुद पुराने मोबाइल खरीदी और उन्हें ही बेचती भी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link