अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2018-12-31

Virus वायरस है, तो बैटरी पर असर पडेगा ही!!!!!



वायरस है, तो बैटरी पर असर पडेगा ही!!!!!
कहीं आपके फोन या निजी डाटा में कोई सेंध तो नही लगा रहा ?  और आपको इसकी भनक भी नहीं। कुछ टिप्‍स की मदद से आप यह सुनिश्चित कर सकते है कि आपको फोन में कोई वायरस तो नही है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हमारी फोन पर निर्भरता बढती जा रही है। यहां तक की आज बैकिंग सुविधाओं का उपयोग हम अपने फोन पर ही करने लगे है। आप दुनिया भर में एक अरब से अधिक एंड्रौयड यूजर्स है। इनके फोन हैक करने के लिए हैकर्स नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। वहीं आईओएस डिवाइस के मुकाबले एंड्रॉयड को हैक करना ज्‍यादा आसान है। कुछ ट्रिक्‍स से आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपके फोन में वायरस है या नही । अगर अचानक से आपके मोबाइल डाटा की खपत बढने लगी है, तो आपको सोचने की जरूरत है कि फोन में वायरस हो सकता है। फोन में वायरस होने की स्थिति में आपके बिना इस्‍तेमाल किए भी आपका मोबाइल डाटा खत्‍म होने लगता है। इसके अलावा यह भी देखा गया है कि आपके फोन वायरस होने पर आपके एसएमएस के लिए आपको कुछ अतिरिक्‍त पैसा चार्ज किया जाता है। वायरस के कारण आपके नंबर से प्रीमियम रेट नंबर्स के लिहाज से पैसे चार्ज किए जाते है। प्रीमियम रेट नंबर एक विशेष नंबर होता है, जिसपर मैसेज करने का सामान्‍य से अधिक चार्ज लगता है। आपको अंदाजा नही होगा कि आपके फोन में वायरस होने से आपके फोन की बैटरी पर असर पडता है। आपके फोन में मालवेयर होने पर फोन की बैटरी भी जल्‍दी डिस्‍चार्ज होने लगती है। इसके अलावा यदि आपके फोन में पॉप-अप ऐड्स अचानक से बहुत ज्‍यादा आने लगे है, तो ये भी आपके फोन में आए वायरस के कारण हो सकता है। इन कुछ टिप्‍स की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते है कि आपके फोन में कोई वायरस तो नही । वायरस आने की स्थिति में आप फोन को एंटी-वायरस डालकर स्‍कैन करें। हो सके  

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link