अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2019-08-21

(मोटिवेशनल थॉट, पॉजिटिव थिंकिंग) सकारात्मक एवं प्रेरणात्मक विचार, सकारात्मक सोच का महत्व , शक्ति का महत्व, ऊर्जा कैसे बढ़ाये के उपाय रहने के तरीके

 सकारात्मक रहने के तरीके?? मोटिवेशनल थॉट इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स



हम खुद में सकारात्मकता लाकर सपनों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं, लेकिन आपाधापी से भरी जिंदगी में यह अहसास आखर हो कैसे ? मगर परेशान न हो, क्योंकि एक शब्द 'हां' जीवन बदल सकता है

 रोजाना 1000 बार 'हां' शब्‍द जपने की कल्पना करें और फिर देखें, इस लब्ज की जादुई प्रभाव को। जीवन में ऊर्जा बढ़ाने के अनुभव के लिए 'हां' शब्द दोहराया जाए, तो यह गजब की सकारात्मक ऊर्जा लाता है। इस तरह से 'न' और हां कहने का अंतर समझने से हमें जिंदगी कि लय को ढर्रे पर लाने में मदद मिलती है

हां एक सिद्धांत ( पॉजिटिव थिंकिंग थॉट Yes)


'हां' केवल शब्द ही नहीं है, एक सिद्धांत है, जो जीवन में सकारात्मकता और अच्छे अवसरों को लाने का काम करता है7 दिनों तक 'हां' लगातार कहने का काम अपने किसी जानने वाले या खुद को दें7 दिनों के बाद इसकी उर्जा में स्थानांतरण से आपको सकारात्मक परिवर्तन स्वतः  दिखाई पड़ने लगेगे, क्योंकि 'हां' सबने अवसरों को आकर्षित करता है और हमारी ऊर्जा के अवरोधों को दूर करता है। यह शब्द उस ऊर्जा को आकर्षित करता है, जो हम चाहते या पाना चाहते हैं। यह रोजाना का दिन शुरू और खत्म करने का एक शानदार सिद्धांत है

बिसरा दे अतीत (सकारात्मक शुरुआत)


जीवन में आगे बढ़ना है तो अतीत की नकारात्मकता को पास नहीं फटकने दें। 'हां' के साथ आगे बढ़ने के क्रम में 'न' यानी नकारात्मकता भरे लफ्जो जैसे क्रोध, आक्रोश को पीछे छोड़ दे। इसके साथ ही खुश रहने के लिए माफ़ी नाम का एक शब्द और अपनी जिंदगी में शामिल कर ले, लेकिन यह शब्द केवल दूसरों को माफी देने के लिए नहीं, बल्कि खुद को माफी देने के लिए भी इस्तेमाल करें। बस कहे, "मैं माफ करता हूं" मैं उस शख्स का नाम ले, जिसे आप माफी देना चाहते या फिर अपना खुद का नाम ले। आप ये भी कर सकते हैं कि घर पर एक पेपर पर इस सब लिखकर उसे जला दें। आप ऐसा महसूस करेंगे कि आपने नकारात्मकता से मुक्ति पा ली है और इससे आपको आराम और शांति का अनुभव होगा। ऐसे करने से आपको अपनी जिंदगी में अच्छी और महान चीजों के लिए जगह मिलेगी

हमेशा सकारात्मक सोचे


आपने भी कहीं न कहीं ये जरूर पढ़ा या देखा होगा- "अपनी सोच बदलो, अपना जीवन बदलो।" हालांकि ये एक साधारण सा उद्धरण है, लेकिन इतने कमाल की शक्ति है। दिमाग में हमेशा सकारात्मकता संदेशों की बाढ़ लाने की तरफ कदम बढ़ाए। सच में जिंदगी आसान और खुशगवार लगने लगेगी, इसलिए हमेशा "वे मुझे क्यों चुनेंगे?" की जगह हमारा आदर्श वाक्य होना चाहिए "मैं क्यों नहीं"

सकारात्मक दृष्टिकोण के लाभ


जब हम निडर होने का संकल्प लेते हैं, तो हम अपने सबसे बड़े सपने को पूरा होते हुए देखने के लिए एक कदम उठाते हैं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। अपने सपने को पूरा करने के लिए हमें इसे सोचना और हरदम गुनना भी होता है

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link