अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2021-05-21

sardi kapde | sardi ke kapde woman | sardi ka kapda | winter kapda | winter season ke kapde

winter season me kaun se kapde pahane or sardi me sadi ya kisi khas mauke par kaun se kapade pahane


सर्दी के मौसम में कपड़ो पर विशेष ध्यान देना होता है, क्योंकि यह ऐसा मौसम है जिसमे आपको ठंड से बचकर भी रहना होता है और साथ ही स्टाइलिश भी दिखना होता है।


वैसे तो शादी के लिहाज से सर्दियों से बेहतर मौसम कोई दूसरा नहीं होता, क्योंकि खाने- पीने और पहनने-ओढ़ने सबका आनंद इसी मौसम में आता है। लेकिन इस मौसम में शादी समारोह होने पर सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को होती है। कड़ाके की सर्दी में कपड़ों को लेकर सारी गाज

महिलाओं पर ही गिरती है। अब डिजाइनर लहंगे के साथ

कोई महिला स्वेटर पहन सकती है भला? या फैंसी

साड़ियों के साथ गर्म कपड़े कहां मैच करते हैं? यही हाल

सूट और अन्य कपड़ों के साथ भी होता है। सलमा-

सितारों से चमकते-दमकते महिलाओं के वेडिंग

कलेक्शन के साथ सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़ों

का नाम सुनते ही झुंझलाहट सी होने लगती है। लेकिन

चिंता की कोई बात नहीं। कुछ ऐसे

स्टाइल्स भी हैं, जिनसे न तो आपकी

ड्रेस का लुक खराब होगा और न

ही आपको सर्दी सताएगी।


ब्लाउज को दें नया लुक


घर में शादी है तो पहला परिधान

दिमाग में साड़ी ही आता है। साड़ी

एक ऐसा परिधान है जो आपको

किसी भी जगह आकर्षण का केंद्र बना

सकता है। आप साड़ी के साथ बैकलेस या स्लीवलेस

ब्लाउज पहनने के बारे में सोच रही हैं तो कोई समझदारी

नहीं है। तो क्यों न इस बार आप साड़ी के साथ ब्लाउज

पहनने की जगह कोई पोलो नेक स्वेटर या शॉर्ट कार्डिगन

पहनें। यह लुक आपको सर्दी से तो बचाएगा ही, साथ में

आपको स्टाइलिश भी बनाएगा।



ट्रेंच कोट


ट्रेंच कोट ऐसा स्टाइल है, जो सदाबहार है और यह

हर तरह की ड्रेस के साथ फबता है। थोड़ा सा

ढीला, डबल ब्रेस्टेड, सेल्फ बेल्ट ट्रेंच कोट लेदर

या किसी मोटे फेब्रिक का होता है। आप चाहे

साड़ी के साथ पहनें या किसी पाजामी सूट के

साथ। सर्दी से बचाव के साथ भीड़ से अलग

दिखने की तैयारी अपने आप हो जाएगी।


स्टॉल लगाएगा चार चांद


ठंड के मौसम में शादी में हिस्सा लेने के दौरान क्यों न

साड़ी के साथ आप कोई खूबसूरत सा स्टॉल ओढ़ें।

एक कंधे पर साड़ी का पल्लू दूसरे कंधे पर आप किसी

भी मैचिंग या कंट्रास्ट कलर का स्टॉल ओढ़ सकती हैं,

जो आपकी साड़ी और आपके पूरे लुक में चार चांद

लगा देगा।




लॉन्ग जैकेट


शादियों में साडी या लहंगा तो आप पहनेंगी ही, लेकिन

इन कपड़ों में डांस करना जरा मुश्किल होता है। मगर

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी

साड़ी और लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं।

ये जैकेट्स आपको रॉयल लुक देती हैं, साथ ही आपको

ठंड से भी बचाती है।


ऊनी ट्राउजर


सूट के साथ सिर्फ चूड़ीदार पाजामी, सलवार या प्लाजो

ही पहने जा सकते हैं। इस बार किसी समारोह में अपने

कुर्ते के साथ स्ट्रेट कट वुलन ट्राउजर पहनकर देखिए।

कॉर्डरॉयज, मैरिनो वूल और टेरी वूल से बनी ये स्ट्रेट

पैंट्स आपके साधारण से सूट को भी जबरदस्त ट्विस्ट

देंगी। बस इनके साथ सैंडल की जगह हाई हील्स या

बूट्स पहन लें।

Location:India India

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link