ऐसे बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ
चार्जिग प्रतिशत काध्यान रखने
के साथ यह भी उपाय करे
कि बैटरीकोकम से कम
चार्ज करने कीजरूरत
पडे।कमबारचार्ज करने
से बैटरीकीलाइफ बढ़
जाती है।बैटरीको बचाने
के लिए स्क्रीन टाइमआउट
अवधिको कम करने के साथ
ब्राइटनेस सेटिंग्स को कम रखें। इसके अलावा,
अधिकतर स्मार्टफोन औरलैपटॉप में बैटरी सेवर
का विकल्प होता है। यह बैटरी को बचाने में मदद
करेगा।अगरडिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहे
हैं,तोजीपीएस और मोबाइल डाटाको डिसेबल ही
रखें, इससे
बैटरी बचती है। इसके अलावा, इन बातों का ध्यान
रखना भी उपयोगी हो सकता है.....
● डिवाइस को कमरे के तापमान पर रखें, ताकि
अत्यधिक तापमान से बचा जा सके।
● अनावश्यक सेवाओं को बंद करके भी डिवाइस
की बैटरी क्षमता को प्रभावित होने से बचा सकते
हैं।
● कुछलोग स्मार्टफोन की बैटरी को तब तक चार्ज
नहीं करते, जब तक कि बैटरी बिल्कुल कम न हो
जाए।यह तरीका भी सही नहीं है। यह भी बैटरी
लाइफ को प्रभावित करता है।
● फोन को किसी ऐसीजगह चार्जन करें, जहां
गर्मी ज्यादा हो। इससे बैटरी के परफार्मेस पर
असरहोता है।
● फोन को चार्ज में लगाते हैं औरतुरंत निकाल लेते
हैं, तोइससे भी बैटरी पर असरहोता है। किसी
भी बैटरी का एक साइकिल होता है जैसे कि
किसी का साइकिल 700 या किसी का 1,0001
इसे बैटरी लाइफ भी कह सकते हैं।
● बार-बार
चार्ज में लगाने और निकालने से बैटरीसाइकिल
प्रभावित होती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks You Guys
Please Share This Link